एसटी, एससी व ओबीसी विद्यार्थियों के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु पंजीयन की अंतिम तिथि 30 नवंबर निर्धारित
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : शिक्षा सत्र 2025-26 के लिए छत्तीसगढ़ के अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों हेतु पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (कक्षा 12वीं से उच्चतर) के ऑनलाइन पंजीयन, स्वीकृति एवं वितरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। राज्य के शासकीय एवं अर्द्धशासकीय महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों, इंजीनियरिंग, मेडिकल, नर्सिंग कॉलेज, पॉलीटेक्निक तथा आईटीआई में अध्ययनरत पात्र विद्यार्थियों को समय पर आवेदन करने की सलाह दी गई है।
विभाग द्वारा विद्यार्थियों के ऑनलाइन आवेदन (नवीन एवं नवीनीकरण) की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2025 निर्धारित की गई है। निर्धारित तिथि के बाद छात्रवृत्ति पोर्टल को बंद कर दिया जाएगा और किसी भी प्रकार का आवेदन, संशोधन या सुधार करने का अवसर उपलब्ध नहीं होगा।
निर्धारित तिथि तक आवेदन प्रक्रिया पूर्ण न होने पर यदि विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित रहते हैं, तो इसकी जिम्मेदारी संबंधित संस्था प्रमुखों की होगी। विभाग ने प्राचार्यों एवं छात्रवृत्ति प्रभारियों को समयसीमा का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। विद्यार्थियों से अपील की गई है कि वे जल्द से जल्द अपना ऑनलाइन पंजीयन पूरा करें।




.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)

.jpg)

.jpg)

.jpg)

.jpg)
.jpg)
.jpg)


Leave A Comment