महासमुंद कोविड और नॉन कोविड अस्पताल में दी जाने वाली व्यवस्थाओं से अवगत हुए पत्रकारगण
महासमुंद 13 जून 2020/ जिला चिकित्सालय और कोविड और नॉन कोविट सेंटर का निर्माण कार्य युध्द गति से जारी है। शुक्रवार को निर्माण और आगामी चिकित्सकीय व्यवस्था का जायजा जिला मुख्यालय के पत्रकारों ने लिया। इस दौरान सी एम एच ओ ड्रा एस पी वारे,सिविल सर्जन डॉ. राकेश परदल और उनकी टीम ने निर्माण की स्थिति और आगामी दिनों में कोविड केयर सेंटर में कोरोना मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं के संदर्भ में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान टीम ने यह भी बताया कि डॉक्टरों और चिकित्सकीय स्टाफ की पूरी टीम किस प्रकार से इस सेवा में संलग्न रहेंगे। पत्रकारों की टीम ने इमरजेंसी वार्ड, मेस, सामान्य कोरोना मरीजों को रखे जाने वाले स्थान के साथ कोविड केयर के लिए आवाजाही संबंधी सभी मार्गों और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इस दौरान पत्रकारों में बाबूलाल साहू, सालिक राम कन्नौजे, संजय महंती, उत्तरा विदानी, रवि विदानी, मनीष पाण्डेय, मनीष सरवैया, सोहेल अकरम एवं रत्नेश सोनी मौजूद रहे। इस दौरान टीम को सीएमएचओ एसपी वारे, डॉ, आरके परदल, सहायक जनसंपर्क अधिकारी हेमनाथ, सिदार,मुकुंद राम घोड़ेसवार, डॉ. नागेश्वर राव, डॉ. निखिल गोस्वामी, असीम श्रीवास्तव सहित टीम ने निरीक्षण कराया।
Leave A Comment