कलेक्टर की अध्यक्षता में राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक संपन्न
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
एग्री स्टैक पंजीयन प्राथमिकता के साथ करवाने के दिए निर्देश
सूरजपुर : कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन की अध्यक्षता में आज राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर ने अनुविभाग एवं तहसीलदार राजस्व प्रकरणों की गहन समीक्षा करते हुए उनके निराकरण की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी राजस्व प्रकरणों का समय-सीमा के भीतर निराकरण सुनिश्चित किया जाए, ताकि आम नागरिकों को शीघ्र न्याय मिल सके। बैठक के दौरान अभिलेख सुधार, नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, भू-अर्जन, पट्टा वितरण तथा अभिलेख दुरुस्तीकरण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई।
कलेक्टर ने डिजिटल क्रॉप सर्वे (क्पहपजंस ब्तवच ैनतअमल) की तहसीलवार प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एग्री स्टैक (।हतप ैजंबा) पंजीयन कार्य को प्राथमिकता के साथ पूर्ण किया जाए, जिससे किसानों से जुड़ी जानकारियाँ डिजिटल रूप में सुलभ हों और योजनाओं का लाभ उन्हें समय पर मिल सके।
बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्री पुष्पेंद्र शर्मा, डिप्टी कलेक्टर, सभी एसडीएम एवं अन्य राजस्व अधिकारी उपस्थित रहे।

.jpg)
.jpg)



.jpg)

.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpeg)





.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Leave A Comment