शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र हितग्राहियों को मिलें- कलेक्टर
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
समय सीमा की बैठक संपन्न
सूरजपुर : जिला संयुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर श्री एस.जयवर्धन की अध्यक्षता में आज समय सीमा की बैठक आहूत की गई। बैठक में शासन की मंशानुरूप केंद्र व राज्य शासन की योजनाओं को सफलता पूर्वक क्रियान्वयन करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश उपस्थित जिला अधिकारियों को दिये गये। शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र हितग्राहियों को मिले इस हेतु कैलेण्डर आधारित विशेष कार्य योजना बनाने के निर्देश कलेक्टर द्वारा उपस्थित जनों को दिये।
बैठक में धान खरीदी विषय को लेकर चर्चा की गई। कलेक्टर ने 15 नवंबर से शुरू होने वाले धान खरीदी की संपूर्ण व्यवस्थाएं तय समय से पूर्व सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित विभाग को दिये। धान खरीदी केंद्र में सभी मुलभूत सुविधा सहकारी समिति द्वारा सुनिश्चित करने एवं संवेदनशील उर्पाजन केन्द्रों में जिला स्तरीय अधिकारियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश उनके द्वारा दिये गये।
इसके साथ ही शिक्षा व्यवस्था में सकारात्मक सुधार हेतु जिला शिक्षा अधिकारी को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिये गये। दसवीं एवं बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम में विगत वर्ष तुलना में बेहतर व शत प्रतिशत परिणाम मिले इस हेतु बनाये गये कार्ययोजना को बेहतर तरीके से बात कही गई।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री विजेंद्र पाटले, संयुक्त कलेक्टर श्री पुष्पेंद्र शर्मा, सर्व एसडीएम व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

.jpg)
.jpg)



.jpg)

.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpeg)





.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Leave A Comment