ब्रेकिंग न्यूज़

आपदा से सुरक्षा हेतु “सचेत”, “दामिनी” एवं “मेघदूत” ऐप का करें उपयोग, कलेक्टर रणबीर शर्मा की अपील

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

प्राकृतिक आपदाओं की पूर्व चेतावनी एवं त्वरित सहायता के लिए नागरिकों से डिजिटल सतर्कता अपनाने का आग्रह

बेमेतरा : जिला प्रशासन बेमेतरा ने नागरिकों से अपील की है कि वे प्राकृतिक आपदाओं की पूर्व चेतावनी प्राप्त करने और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मोबाइल एप्लिकेशन “सचेत”, “दामिनी” एवं “मेघदूत” का सक्रिय रूप से उपयोग करें। ये तीनों एप्लिकेशन आम जनता को मौसम संबंधी सटीक जानकारी और आपदा से पहले आवश्यक अलर्ट प्रदान करते हैं, जिससे जनहानि एवं नुकसान को न्यूनतम किया जा सके।

“सचेत” ऐप बाढ़, भूकंप, चक्रवात एवं अन्य आपदा की प्रारंभिक चेतावनी प्रदान करता है। “दामिनी” ऐप आकाशीय बिजली गिरने से संबंधित रीयल-टाइम अलर्ट जारी करता है। “मेघदूत” ऐप किसानों एवं नागरिकों को स्थानीय मौसम पूर्वानुमान, तापमान, वर्षा और कृषि सलाह की जानकारी देता है।

कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने कहा कि आधुनिक तकनीक के उपयोग से हम प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान को काफी हद तक रोक सकते हैं। उन्होंने जिले के सभी नागरिकों से आग्रह किया है, कि वे इन तीनों ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर नियमित रूप से उपयोग करें और अपने परिवार एवं आसपास के लोगों को भी इसके उपयोग के लिए प्रेरित करें। साथ ही उन्होंने बताया कि किसी भी आपातकालीन स्थिति में नागरिक आपदा टोल फ्री नंबर 1070 पर संपर्क कर त्वरित सहायता प्राप्त कर सकते हैं। कलेक्टर ने जिला एवं तहसील स्तर के सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ऐप प्रचार-प्रसार एवं उपयोग से संबंधित की गई कार्रवाई की जानकारी समय पर राजस्व लेखा शाखा को प्रेषित करें। जिला प्रशासन ने कहा है कि इन डिजिटल साधनों के उपयोग से नागरिकों की सुरक्षा, आपदा प्रबंधन की दक्षता तथा पूर्व तैयारी में उल्लेखनीय सुधार लाया जा सकता है। 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook