ब्रेकिंग न्यूज़

खरीफ विपणन वर्ष 2025-26;जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष स्थापित, कर्मचारियों की लगाई गई ड्यूटी

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

महासमुंद : खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने हेतु कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देशानुसार जिले में जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। यह नियंत्रण कक्ष विपणन संघ कार्यालय महासमुंद तथा जिला खाद्य अधिकारी कार्यालय महासमुंद में संचालित होगा।

जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष प्रभारी के रूप में सहायक खाद्य अधिकारी श्री मनीष यादव को नियुक्त किया गया है। जिला कार्यालय (खाद्य शाखा) महासमुंद में नियंत्रण कक्ष हेतु श्री देवलाल साहू, डेटा एंट्री ऑपरेटर/लिपिक, (मो.न. 89592-71189) तथा श्री मनीष कुमार गुप्ता, डेटा एंट्री ऑपरेटर/लिपिक (मो.न. 70000-21267) को नियुक्त किया गया है। इसी तरह विपणन संघ कार्यालय महासमुंद में नियंत्रण कक्ष की जिम्मेदारी वरिष्ठ सहायक श्री गोकुल कुमार सिन्हा (मो.न. 96914-84867) एवं श्री मिथुन कुमार जगत, डेटा एंट्री ऑपरेटर (मो.नं. 62610-73966) को सौंपा गया है।

कलेक्टर ने नियंत्रण कक्ष में पदस्थ कर्मचारियों को धान उपार्जन से संबंधित समस्त आवश्यक जानकारी छत्तीसगढ़ राज्य विपणन संघ तथा संचालनालय खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग रायपुर को नियमित रूप से उपलब्ध कराने तथा इसके साथ ही खरीदी अवधि में प्राप्त होने वाली शिकायतों और समस्याओं का निराकरण जिला स्तर पर तीन दिवस के भीतर करने के निर्देश दिए हैं।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook