ब्रेकिंग न्यूज़

उज्ज्वला योजना के शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति के लिए कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने दिए निर्देश

 

कलेक्टर ने कहा - कोई भी पात्र हितग्राही गैस कनेक्शन से वंचित न रहे, समय सीमा में हर घर तक पहुँचें उज्ज्वला का लाभ

बेमेतरा : कलेक्टरेट के दृष्टि सभाकक्ष में आज जिला कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री रणबीर शर्मा की अध्यक्षता में खाद्य विभाग एवं जिले की सभी गैस एजेंसियों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक में उज्ज्वला योजना के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को समय-सीमा में एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध कराने तथा योजना के लक्ष्यों की शत-प्रतिशत पूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना गरीब परिवारों की रसोई में स्वच्छ ईंधन पहुँचाने का ऐतिहासिक अभियान है। उन्होंने अधिकारियों और गैस एजेंसी संचालकों से कहा कि कोई भी पात्र हितग्राही योजना के लाभ से वंचित न रहे। हर पात्र परिवार तक उज्ज्वला योजना की रोशनी पहुँचे, यही हमारी प्राथमिकता है। कलेक्टर ने सभी एजेंसियों को निर्देशित किया कि वे टारगेट के अनुरूप कनेक्शन वितरण की गति तेज करें और जिन पात्र हितग्राहियों का नाम सूची में शामिल है, उन्हें जल्द से जल्द गैस कनेक्शन, चूल्हा एवं रेग्युलेटर वितरित करें। उन्होंने यह भी कहा कि पात्रता सूची का मिलान ग्राम पंचायत स्तर पर किया जाए ताकि कोई पात्र परिवार छूट न जाए।

श्री शर्मा ने बैठक में यह भी स्पष्ट किया कि किसी प्रकार की लापरवाही या देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि समयबद्धता और पारदर्शिता हमारी सर्वाेच्च प्राथमिकता है। योजनाओं का लाभ वास्तविक लाभार्थियों तक पहुँचना चाहिए, न कि केवल कागजों पर। उन्होंने गैस एजेंसी संचालकों से कहा कि वे रिफिल वितरण की नियमितता, सुरक्षा मानकों का पालन, और ग्रामीण इलाकों में जागरूकता अभियान चलाने पर विशेष ध्यान दें। साथ ही, एलपीजी वितरण के दौरान हितग्राहियों को सुरक्षित उपयोग, लीक जांच, एवं अग्नि सुरक्षा के उपायों की जानकारी देना अनिवार्य किया जाए।

कलेक्टर ने सभी अनुविभागीय अधिकारियों एवं खाद्य निरीक्षकों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में समीक्षा बैठकें कर वास्तविक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उज्ज्वला योजना से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या आने पर तत्काल समाधान सुनिश्चित करें। बैठक में जिला खाद्य अधिकारी, सहायक खाद्य अधिकारी, सभी उपखंड अधिकारी, गैस एजेंसी संचालकगण उपस्थित रहे।

कलेक्टर श्री शर्मा ने अंत में कहा कि उज्ज्वला योजना केवल एक सरकारी योजना नहीं, बल्कि यह महिलाओं के सम्मान, स्वास्थ्य और सशक्तिकरण से जुड़ा सामाजिक परिवर्तन का अभियान है। जब हर रसोई में धुआँ मुक्त वातावरण बनेगा, तभी सच्चे अर्थों में ‘विकसित बेमेतरा’ का सपना साकार होगा। 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook