ब्रेकिंग न्यूज़

CG Train Accident : रेल हादसे ने फिर छीनी एक और जान, बढ़कर इतनी हुई मृतकों की संख्या……

  बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर रेल हादसे से जुड़ी एक दुखद खबर सामने आई है। हादसे में गंभीर रूप से घायल बैमा निवासी पवन गढ़वाल की इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके साथ ही इस भीषण हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है। जानकारी के मुताबिक, पवन गढ़वाल हादसे के समय नैला स्टेशन से कोरबा-बिलासपुर ट्रेन में सवार हुए थे। हादसे में वे गंभीर रूप से घायल हुए और लगातार इलाज चल रहा था, लेकिन सोमवार सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया।

4 नवंबर की शाम को हुआ था हादसा

यह हादसा 4 नवंबर की शाम को हुआ था, जब कोरबा-बिलासपुर एमईएमयू लोकल ट्रेन गतोरा और लालखदान स्टेशन के बीच खड़ी मालगाड़ी से जा टकराई थी। टक्कर इतनी भीषण थी कि एमईएमयू ट्रेन के कई डिब्बे मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गए और दर्जनों यात्री ट्रेन के अंदर फंस गए थे।

घटना के तुरंत बाद रेलवे प्रशासन, जिला प्रशासन और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंची थीं। राहत-बचाव कार्य कई घंटों तक चला। शुरुआती जांच में यह बात सामने आई कि हादसा सिग्नलिंग सिस्टम की त्रुटि या मानवीय गलती की वजह से हो सकता है, हालांकि रेलवे अधिकारियों ने कहा है कि पूरी जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कारण स्पष्ट होगा।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook