कोरिया जिले में 13 सड़कों पर बी.टी. पैच कार्य को मिली मंजूरी, 23 किलोमीटर में कार्य पूर्ण
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मनेन्द्रगढ़ संभाग अंतर्गत 265.82 लाख की स्वीकृति, शेष 109.20 किलोमीटर का कार्य दिसंबर 2025 तक होगा पूरा
कोरिया : लोक निर्माण विभाग के मंत्री श्री अरुण साव के निर्देश पर सड़कों का मरम्मत कार्य प्रारंभ किया गया है। लोक निर्माण विभाग संभाग मनेन्द्रगढ़ अंतर्गत कोरिया जिले की सड़कों के संरक्षण एवं मरम्मत के लिए विभाग को 13 मार्गों, कुल लंबाई 132.30 किलोमीटर में बी.टी. पैच कार्य हेतु 265.82 लाख रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त हुई है। विभाग ने इस स्वीकृति के बाद चरणबद्ध तरीके से मरम्मत कार्य की गति बढ़ा दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, अमरपुर से चिरमिरी मार्ग (12 कि.मी.) एवं चोटिया से बैकुण्ठपुर मार्ग (11.10 कि.मी.), कुल 23.10 किलोमीटर में बी.टी. पैच कार्य पूर्ण कर लिया गया है। इससे इन मार्गों पर आवागमन में सुधार हुआ है तथा स्थानीय जनता को राहत मिली है। वहीं, अन्य शेष 109.20 किलोमीटर सड़कों पर बी.टी. पैच कार्य प्रगतिरत है। विभाग का कहना है कि निर्धारित योजना के अनुसार शेष कार्य को 31 दिसंबर 2025 तक पूर्ण कर लिया जाएगा।
इस संबंध में कार्यपालन अभियंता, लोक निर्माण विभाग, मनेन्द्रगढ़ ने बताया कि सड़क मरम्मत कार्यों की मानिटरिंग नियमित की जा रही है, ताकि कार्य गुणवत्तापूर्ण एवं समय सीमा के भीतर पूरे हो सकें। उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय एवं ग्रामीण सड़कों के बेहतर रख-रखाव से आम नागरिकों, किसानों, व्यापारियों और विद्यार्थियों की आवाजाही सुगम होगी।

.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)

.jpg)










.jpg)
.jpg)
Leave A Comment