ब्रेकिंग न्यूज़

साप्ताहिक जनदर्शन : कलेक्टर ने सुनी लोगों की समस्याएं, अधिकारियों को त्वरित निराकरण के दिए निर्देश

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

बिलासपुर : कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने साप्ताहिक जनदर्शन में आज दूर-दराज से पहुंचे ग्रामीणों की फरियाद सुनी। उन्होंने एक-एक कर प्रत्येक व्यक्ति से मुलाकात कर उनका आवेदन लिया और आवश्यक कार्रवाई के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। लोगों ने जनदर्शन में व्यक्तिगत एवं सामुदायिक हित से जुड़े विषयों को लेकर जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करते हुए आवेदन दिया।

जनदर्शन में आज ग्राम पौसरा के ग्रामीणों ने कलेक्टर को आवेदन देकर बताया कि गांव की एक महत्वपूर्ण निस्तारी सड़क को गांव के कुछ आसामाजिक तत्वों द्वारा काटकर एवं खोदकर पूरा खेत बना दिया गया है और शासकीय एवं निजी भूमि पर अतिक्रमण किया जा रहा है। कलेक्टर ने उनका आवेदन एसडीओ बिलासपुर को भेजते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जनपद पंचायत कोटा के ग्राम चुरेली के सरपंच ने कलेक्टर से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। सरपंच ने बताया कि ग्राम पंचायत केन्दा से मानिकपुर, चुरेली मार्ग में शराब दुकान खोलने को प्रस्तावित किया गया है। इस मार्ग में स्कूली बच्चों का आना जाना रहता है और यहां से लगभग 100 मीटर की दूरी पर स्वास्थ्य केंद्र भी है। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने इस मामले को आबकारी विभाग को सौंपते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। सेलर निवासी दिलीप कुमार केंवट, दिलीप तिवारी एवं प्रमोद रजक ने कलेक्टर से मुलाकात कर पूर्व माह का बकाया वेतन दिलाने की मांग की। उन्होंने बताया कि वे सेवा सहकारी समिति सेलर में विभिन्न पदों पर कार्यरत है। उनका पूर्व माह का वेतन लंबित है जो कि आज दिनांक तक उन्हें प्राप्त नहीं हुआ है। ग्राम हरदीडीह निवासी राम सनेही ने कलेक्टर से मुलाकात कर ट्राई साइकिल दिलाने की मांग की। उन्होंने बताया कि वे 60 प्रतिशत विकलांग है तथा आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण ट्राई साइकिल क्रय करने में असमर्थ है। कलेक्टर ने मामले को समाज कल्याण विभाग के संयुक्त संचालक को सौंपते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। तखतपुर ब्लॉक के परमानंद ने नक्शा बटांकन कराये जाने के संबंध में आवेदन दिया। कलेक्टर ने आवेदन एसडीओ तखतपुर को आवश्यक कार्यवाही के लिए सौंपा।  

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook