महासमुंद : परछी में बैठी हुई महिला से मिलकर कलेक्टर ने जाना उनका हालचाल
महासमुंद 17 जून : कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने आज जिले के पिथौरा विकासखण्ड के ग्राम खुटेरी पहुंचे। इस दौरान एक आदिवासी महिला श्रीमती लगनी बाई बरिहा अपने घर की परछी में बैठी हुई थी। इस पर कलेक्टर श्री गोयल ने आगे बढ़ते हुए उनसे मुुलाकात कर उनका हालचाल पूछा और उनसे शासन द्वारा मिलने वाली जन कल्याणकारी योजना के बारें में जानकारी ली। श्री गोयल ने उनसे मुलाकात के दौरान उससे पूछा कि आपको सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत् प्रत्येक माह खाद्यान्न सामग्री मिलता है कि नहीं। इस पर श्रीमती बरिहा ने बताया कि उन्हें प्रत्येक माह खाद्यान्न सामग्री मिलता है। इसके अलावा कलेक्टर ने उनसे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत् मकान मिलने एवं कितने एकड़ खेती की जमीन होने की बात कहीं, तो उसके बेटे श्री राधेश्याम बरिहा ने बताया कि उनके यहां 10 एकड़ कृषि जमीन हैं उन्हें पात्रता नहीं होने के कारण प्रधानमंत्री आवासा योजना का लाभ नहीं मिला हैं।

Leave A Comment