ब्रेकिंग न्यूज़

 डॉ.  खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत ईलाज की राह हुई आसान, अब आपका राषनकार्ड बनेगा पहचान

खत्म हुई स्मार्ट कार्ड की अनिवार्यता

सूरजपुर : कलेक्टर श्री दीपक सोनी के मार्गदर्षन में एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ आर.एस.सिंह से प्राप्त जानकारी अनुसार 17 जनवरी 2020 से राज्य शासन ने ईलाज के लिए लोगों को बड़ी राहत देते हुये सभी अंत्योदय और प्राथमिकता राषन कार्डधारी परिवारों को रूप 5 लाख एवं शेष अन्य सभी राषन कार्डधारी परिवारों को रू. 50 हजार  प्रतिवर्ष निर्धारित चिकित्सा पैकेजों के माध्यम से निःषुल्क प्रदाय किया जावेगा।

 अब मरीज व उनके परिजनों को अस्पताल में भर्ती होने पर राषनकार्ड के साथ आधार कार्ड लेकर आना होगा।
 आधार कार्ड नहीं होने पर अन्य कोई भी एक शासकीय पहचान पत्र जैसेः- वोटर आई0डी0, ड्राईविंग लायसेंस, पेन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, विवाह प्रमाण पत्र इत्यादि राषन कार्ड के साथ लेकर जाना होगा।
 पहचान पत्र के लिये योजना में शामिल जिले के सभी परिवारों को स्मार्ट कार्ड पर निर्भर नहीं रहना होगा।
 राषनकार्ड के अलावा सामाजिक आर्थिक जातिय जनगणना-2011 क हिताग्राहियों को योजना का लाभ पूर्ववत् आयुष्मान भारत योजनांतर्गत रू. 5 लाख तक प्रतिवर्ष मिलता रहेगा।
 डाॅ0 खुबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना लागू होने से पूर्व अस्पतालों व कियोस्क केन्द्रों में बनाये गये ई-कार्ड से भी ईलाज यथावत् जारी रहेगा।
 योजनांतर्गत ई-कार्ड निःषुल्क बनाकर प्रदाय किया जावेगा।
 जिले के समस्त विकासखण्ड मुख्यालयों के शासकीय चिकित्सालयों में ई-कार्ड पंजीयन, सदस्यों का नाम जोड़ने एवं योजना अंतर्गत जानकारी प्रदान करना एवं चिकित्सालय में ईलाज प्राप्त करने सहायता प्रदाय करने हेतु कियोस्क सेंटर स्थापित किया गया हैं जहाॅं पर कियोस्क आॅपरेटर द्वारीा हितग्राही का तत्काल ई-कार्ड निःषुक्ल बनाकर प्रदाय किया जावेगा।
 मरीजों की सहायता हेतु प्रत्येक पंजीकृत शासकीय एवं निजी चिकित्सालयों में टी.पी.ए. अस्सिटेंट रखा गया है।
 इस संबंध में अधिक जानकारी/षिकायत हेतु निकटतम् स्वास्थ्य केन्द्र, अथवा टोल फ्री नम्बर 104 से संपर्क किया जा सकता है।

पंजीयन अस्पताल में भी बनेगा ई-कार्ड निःषुल्कः-

डाॅ0 खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत लाभ लेने हेतु अब मरीज व उनके परिजनों को अस्ताल में भर्ती होनें पर राषनकार्ड के साथ आधार कार्ड लेकर जाना होगा। आधार कार्ड नहीं होने पर अन्य कोई भी एक शासकीय पहचान पत्र राषनकार्ड के साथ लेकर जाना होगा। अस्पताल में उपस्थित टी0पी0ए0 अस्सिटेंट द्वारा बी0आई0एस0 कर मरीज का ई-कार्ड तत्काल बनाकर प्रदाय किया जावेगा। योजनांतर्गत ई-कार्ड पूर्व से बनाकर रखने की आवष्यकता नहीं है। परिवार को योग्यता के आधार पर रू0 50 हजार तक का निःषुल्क ईलाज पंजीकृत शासकीय व निजी चिकित्सालय में प्रदाय किया जावेगा।

केवल शासकीय चिकित्सालयों में योजना अंतर्गत बीमारियों का उपचारः-

डाॅ0 खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत राज्य शासन द्वारा 140 से अधिक बीमारियों के पैकेज को केवल शासकीय चिकित्सालयों हेतु आरक्षित किया गया है। अर्थात् इन बीमारियों का ईलाज का लाभ योजना अंतर्गत निजी चिकित्सालयों में नहीं मिलेगा। आरक्षित पैकेज- मोतियाबिंद, सामान्य प्रसव, हार्निया, हाईड्रोसिल, नसबंदी, हिस्ट्रकटामी, ब्रिस्टलंप, एंट्रीकफिवर, युटीआई, मलेरिया, डायरिया, रिप्लेसमेंट, लेप्रोस्कोपिक, जरनल सर्जरी, आदि बीमारियों को शासकीय चिकित्सालयों हेतु आरक्षित किया गया है। आरक्षित पैकेजों के संबंध में अधिक जानकारी पंजीकृत शासकीय चिकित्सालयों में निजी चिकित्सालयों में पदस्थ टी.पी.ए. अस्सिटेंट, कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अथवा टोल फ्री नम्बर 104 से प्राप्त कर सकते है।

जिले में कुल 25 शासकीय एवं 01 निजी चिकित्सालय पंजीकृत हैः-

डाॅ0 खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना का लाभ वर्तमान में जिले के शासकीय चिकित्सालय अंतर्गत जिला चिकित्सालय सूरजपुर, समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं पंजीकृत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर प्रदाय किया जा रहा है। साथ ही आवष्यकता होने पर हितग्राही जिले में 01 निजी चिकित्सालयों में भी योजनातंर्गत लाभ ले सकते है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook