ब्रेकिंग न्यूज़

 बेमेतरा : ग्रामीणों ने लिया फसल की सुरक्षा का संकल्प ग्राम बिलाई मे रोका-छेका मे शामिल हुए विधायक श्री बन्जारे
बेमेतरा 19 जून : मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार आगामी फसल बुआई कार्य के पूर्व खुले में चराई कर रहे पशुओं के नियंत्रण हेतु छत्तीसगढ़ राज्य में ‘‘रोका-छेका‘‘ प्रथा प्रचालित है। जिसमें फसल बुआई को बढ़ावा देने तथा पशुओं के चरने से फसल को होने वाले हानि से बचाने के लिए पशुपालक तथा ग्रामवासियों द्वारा पशु को बांधकर रखने अथवा पहटिया की व्यवस्था इत्यादि कार्य किया जाता है । उक्त प्रयास से न सिर्फ कृषक शीघ्र बुआई कार्य संपादित कर पाएंगे अपितु द्वितीय फसल लेने हेतु भी प्रेरित होंगें । इसी क्रम में जनपद पंचायत बेमेतरा क्षेत्र के समस्त ग्राम पंचायत में ‘‘रोका-छेका‘‘ कार्यक्रम का आयोजन किया गया । ग्राम पंचायत बिलाई में क्षेत्र के विधायक श्री गुरूदयाल सिंह बंजारे एवं जिला पंचायत सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी एवं जनपद पंचायत बेमेतरा अध्यक्ष श्रीमति कुमारी जायसवाल की उपस्थिति में रोका-छेका का कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस दौरान ग्राम पंचायत की स्वयं सहायता समूह के माध्यम से विभिन्न आर्थिक गतिविधियों का प्रदर्शन भी किया गया । मुख्य रूप से जय भोरमदेव महिला स्व सहायता समूह द्वारा दोना पत्तल उत्पादन, जय गंगा मईया महिला स्व सहायता समूह द्वारा मशरूम उत्पादन, जय मां सरस्वती महिला स्व सहायता समूह द्वारा बाड़ी विकास कार्य युग आदर्श महिला स्व सहायता समूह द्वारा मध्यान्ह भोजन का प्रदर्षन किया गया । साथ ही विभिन्न विभाग के अधिकारियों द्वारा गौठान कैम्पस में स्टाॅल लगाकर लोगो को जागरूक किया गया। जिसमें मुख्य रूप से पशुपालन विभाग द्वारा पशु चिकित्सा, कृषि विभाग द्वारा धान बीज एवं अरहर बीज का वितरण किया गया एवं जैविक खाद निर्माण के संबंध में जानकारी दी गई ,उद्यानिकी विभाग, मत्स्य विभाग एवं कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा अपने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई ।

तत्पश्चात् विधायक द्वारा गौठान कैम्पस में संचालित आर्थिक गतिविधियों का अवलोकन किया गया । जिसमें मुख्य रूप से वर्मी कम्पोस्ट निर्माण, कुक्कुट पालन एवं मषरूम पालन के साथ-साथ बाड़ी विकास के कार्य शामिल रहें। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय विधायक श्री गुरूदयाल सिंह बंजारे द्वारा गौठान कैम्पस में स्थापित साहड़ा देवता एवं श्री कृष्ण की मूर्ति का औपचारिक पूजन उपरांत पीपल के पेड़ का वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न किसानों को गौठान में निर्मित जैविक खाद धान बीज अरहर बीज एवं मछली जाल आदि का वितरण किया गया 

इस दौरान जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमति रीता यादव, जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमति रश्मि ठाकुर, पदमी के पूर्व सरपंच श्री बंशी पटेल, श्री जावेद खान (छिरहा), जिला पंचायत सदस्य श्रीमति प्रज्ञा निर्वाणी, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमति कुमारी जायसवाल कार्यक्रम अधिकारी (मनरेगा) श्री अरविंद कष्यप, तकनीकी सहायक श्रीमति सुषमा देवांगन आदि के साथ-साथ विभिन्न विभागीय अधिकारी भी उपस्थित थे । इसके अलावा ग्राम पंचायत बिलाई के सरपंच श्रीमति नीता टंडन उपसरपंच श्री कृष्णा साहू एवं रोजगार सहायक कु.तिजन साहू, गौठान समिति के सदस्य, स्व सहायता समूह के सदस्य और अधिक संख्या में ग्रामीण भी उपस्थिति थे ।  

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook