कलेक्टर ने कैप कवर से धान को सुरक्षित रखने के दिए निर्देष
बेमेतरा : कलेक्टर शिव अनंत तायल ने आज शाम जिला कार्यालय के सभा कक्ष मे धान उपार्जन केन्द्रांे के नोडल अधिकारियों की बैठक ली। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिए कि छोटे-सीमांत किसानों के धान का टोकन पहले कटवा (जारी) के खरीदी करवायें (5 एकड़/5 एकड़ से कम)। धान खरीदी केन्द्रों मे कैप कवर से ढ़के हुए रहे, ताकि धान को कोई नुक्सान ना हो। जिलाधिश ने एक से अधिक बार धान विक्रय करने वाले किसानों के टोकन का सत्यापन करने के निर्देश पटवारियों को दिए तथा इसका सख्ती से पालन करने को कहा और धान खरीदी केन्द्रो का दो दिनों के अन्दर निरीक्षण कर गु्रप मे फोटो भेजने को कहा तथा अगामी एक सप्ताह धान खरीदी के अंतिम सप्ताह मे प्रत्येक दिवस अपने प्रभार केन्द्रों का प्रतिदिन निरीक्षण करने को कहा।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रीता यादव, अपर कलेक्टर श्री संजय कुमार दीवान, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बेमेतरा श्री जगन्नाथ वर्मा, बेरला-दुर्गेश वर्मा, खाद्य अधिकारी श्री भूपेन्द्र कुमार मिश्रा , जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के नोडल अधिकारी आर.के.वारे, जिला विपणन अधिकारी श्री राहुल उपस्थित थे।
Leave A Comment