बलरामपुर : कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया सीमावर्ती क्षेत्र का निरीक्षण
बलरामपुर 20 जून : कलेक्टर श्री श्याम धावड़े तथा पुलिस अधीक्षक श्री टी.आर. कोसिमा सीमावर्ती क्षेत्रों का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। उन्होंने झारखंड से लगने वाले कोरोंधा बाॅर्डर का निरीक्षण किया। कोरोंधा बॉर्डर पहुंचकर उन्होंने बॉर्डर पर तैनात सुरक्षाकर्मियों से बात कर उनका उत्साहवर्धन किया। कलेक्टर ने वाहनों की नियमित जांच तथा नियमानुसार आवाजाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सीमा पर लगने वाले स्वागत बोर्ड का स्थान बदलकर सीमा निर्धारण रेखा के निकट लगाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कुसमी से लगने वाले जशपुरनगर के अंतरजिला सीमा का निरीक्षण भी किया।


इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से चर्चा करते हुए सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चैबंद कर करने के निर्देश दिये।इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुसमी श्री दीपक निकुंज, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री मनोज कुमार सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
Leave A Comment