ब्रेकिंग न्यूज़

 बलरामपुर : अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में प्रवेश के लिए 25 जून तक करें आवेदन
बलरामपुर 20 जून : छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा राज्य के चयनित स्कूलों में कक्षा पहली से बारहवीं तक के छात्रों को अंग्रेजी माध्यम से अध्यापन के लिए उत्कृष्ट (अंग्रेजी माध्यम) हायर सेकेण्डरी स्कूल की स्थापना की गई है। जिले में उत्कृष्ट (अंग्रेजी माध्यम) उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय बलरामपुर, वाड्रफनगर और रामानुजगंज में प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। प्रवेश हेतु आवेदन-पत्र विद्यालय में उपलब्ध है, जिसके अंत में उल्लेखित शर्तों के अधीन कक्षा 1 ली से 12 वीं तक के अंग्रेजी माध्यम की पृष्ठ भूमि वाले छात्रों को प्रवेश दिया जायेगा। 

अभिभावकों को सहमति देनी होगी कि वे 01 जुलाई 2020 से प्रारंभ होने वाली ऑनलाइन/वर्चुवल क्लासेस हेतु अपने बच्चों को एन्ड्रायड मोबाईल तथा इन्टरनेट डाटा उपलब्ध कराने के साथ-साथ प्राथमिक स्तर के बच्चों के साथ वर्चुवल अथवा प्रत्यक्ष (नियमित) कक्षा में उपस्थित रहेंगे तथा कक्षा में छात्रों की 75 प्रतिशत उपस्थिति भी अनिवार्य है। समिति द्वारा आहूत नियमित बैठक में भी पालकों को अनिवार्य रूप से सम्मिलित होना होगा। अध्यापन का माध्यम अंग्रेजी होने के कारण पालकों से भी अपेक्षा की जाती है कि वे अपने परिवार के साथ बच्चों से अधिकांश समय अंग्रेजी में व्यवहार करने का प्रयास करेंगे। विद्यालय की प्रत्येक कक्षा में 40 सीटें निर्धारित की गई है तथा पाठ्यक्रम व परीक्षा प्रबंध सी.जी. बोर्ड पैर्टन के अनुरूप आयोजित किया जायेगा। प्रवेश हेतु आवेदन पूर्ण कर सभी दस्तावेजों (टी.सी. छोड़कर) के साथ 25 जून 2020 तक विद्यालयों में जमा करें।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook