ब्रेकिंग न्यूज़

 मुख्यमंत्री की मासिक रेडियोवार्ता ’लोकवाणी‘ का प्रसारण 09 फरवरी को

आकाशवाणी केन्द्रों, एफएम रेडियो एवं क्षेत्रीय समाचार चैनलों से होगा प्रसारण

बलरामपुर : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने समाज के हर वर्ग की भावनाओं, सवालों, सुझावों से अवगत होने तथा अपने विचार साझा करने के लिए मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी प्रारंभ किया है। इसी कड़ी में लोकवाणी का प्रसारण 09 फरवरी 2020 रविवार को प्रातः 10.30 से 10.55 बजे तक आकाशवाणी के सभी केन्द्रों, एफएम रेडियो और क्षेत्रीय समाचार चैनलों में एक साथ किया जायेगा, जिसका विषय “परीक्षा प्रबंधन और युवा कैरियर के आयाम” है।
कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने बताया कि मुख्यमंत्री की मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी को जिले के सभी विकासखण्डों एवं अन्य संस्थानों में सुना जायेगा। उन्होंने मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी को सुनने के लिये जनप्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों को आमंत्रित करने तथा आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिये हैं।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook