ब्रेकिंग न्यूज़

 बलरामपुर : ऋण लेकर व्यवसाय एवं आजीविका प्रारंभ हेतु 15 अगस्त तक करें आवेदन

बलरामपुर 24 जून : कार्यपालन अधिकारी जिला अंतव्यसायी सहकारी विकास समिति बलरामपुर ने बताया है कि विŸाीय वर्ष 2015-16 हेतु निर्धारित लक्ष्यों की प्रतिपूर्ति के दृष्टिगत इस कार्यालय के माध्यम से क्रिन्यावित किये जाने वाले विभिन्न वर्ग ऋण योजनाएं यथा अनुसूचित जाति वर्ग में स्माल व्यापार योजना में ईकाई लागत 1 लाख, ईकाई लागत 2 लाख एवं ईकाई लागत 3 लाख, पिछड़ा वर्ग में टर्म लोन योजना में ईकाई लागत 1 लाख, अल्पसंख्यक वर्ग हेतु टर्म लोन, शिक्षा ऋण, बैंक प्रवर्तित अंत्योदय स्वरोजगार योजना तथा आदिवासी स्वरोजगार योजना में जिले के भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्य प्राप्त हुआ है। स्थानीय इच्छुक उम्मीद्वार जो ऋण लेकर विभिन्न प्रकार के व्यवसाय एवं आजीविका प्रारंभ करना चाहते हैं ऐसे उम्मीद्ववारों से 15 अगस्त 2020 तक आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। योजनाओं से संबंधित आवश्यक विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालय कार्यपालन अधिकारी जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित बलरामपुर में सम्पर्क कर आवश्यक जानकारी  प्राप्त कर सकते हैं।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook