बलरामपुर : स्टार्टअप विलेज एंटरप्रेन्योरशिप प्रोग्राम से मझले एवं छोटे उद्यमियो को हो रहा लाभ
रूचि, क्षमता एवं उपलब्ध संसाधनों के अनुसार किया जा रहा है व्यवसाय
बलरामपुर 25 जून : लाॅकडाउन की अवधि में कामगारों एवं छोटे व्यवसायियों को आर्थिक एवं व्यवसायिक गतिविधियों में संकट का सामना करना पड़ा। इस दौरान आर्थिक संकट से आमजनों को उबारनेे एवं राहत देने के उद्देश्य से शासन हर मोर्चे पर सक्रिय रही। बलरामपुर में एनआरएलएम समूह की सदस्य लाॅकडाउन की अवधि में जरूरी सेवाओं के संचालन से जुड़े रहे। समय के साथ आर्थिक गतिविधियों के प्रारंभ होने से समूह के लोग व्यवसायिक कार्यों में भागीदारी बढ़ाते हुए आजीविका प्राप्त कर पा रहे हैं। जिले में एनआरएलएम के तहत् स्टार्टअप विलेज एंटरप्रेन्योरशिप परियोजना के माध्यम से समूह से जुड़े सदस्यों को गांव में ही रूचि, क्षमता तथा उपलब्ध संसाधनों के अनुसार उद्यम शुरू करने के लिए आसान लोन रियायती दर पर दिया गया है। वित्तीय सहायता प्राप्त कर ग्रामीण उद्यमियों द्वारा डेयरी प्रोडक्ट, किराना, फल, बाईक रिपेयरिंग, कम्प्यूटर हार्डवेयर, चिकन-मटन की दुकान जैसे जरूरी सेवाएं संचालित की जा रही हैं। मझले एवं छोटे उद्यमी इन व्यवसायों के माध्यम से अपनी रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के साथ ही अच्छी आय प्राप्त कर रहें हैं।


जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरीष एस. ने बताया प्रशिक्षित सामुदायिक कैडर द्वारा तैयार प्रकरण एवं विकासखण्ड संसाधन केन्द्र द्वारा व्यापार कार्ययोजना तैयार कर लोन राशि का निर्धारण किया जाता है। वर्तमान में 500 उद्यमियों को स्टार्टअप विलेज एंटरप्रेन्योरशिप परियोजना के तहत् बढ़ावा दिया जा रहा है। इस वर्ष विकासखण्ड बलरामपुर में 350 नये और पूर्व से संचालित उद्यमों को परियोजना के माध्यम से सहयोग किया जाएगा। कोरोना के कारण उत्पन्न परिस्थितियों से पूर्व से संचालित उद्यमों को व्यापार में हुये नुकसान से उबारने में वित्तीय सहयोग की आवश्यकता होगी। उन्होंने कहा कि जिले के सभी विकासखण्डों में उद्यमियों को मुद्रा लोन तथा बैंक ऋण से सहयोग करने का लक्ष्य रखा गया है। उद्यमियों को रूचि के अनुसार कार्य एवं व्यवसाय में नियोजित करने से उन्हें अच्छी आय प्राप्त होने के साथ ही व्यापार का विस्तार भी हो रहा है।
Leave A Comment