बलरामपुर : शिक्षा स्थाई समिति की बैठक सम्पन्न
नये सत्र प्रारंभ के पूर्व की गई तैयारियों समीक्षा
बलरामपुर 25 जून : विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में शिक्षा स्थाई समिति की बैठक आयोजित की गई। शिक्षा समिति की बैठक में सदस्यों ने शाला प्रवेश, आॅनलाईन कक्षाओं का संचालन, एकल शिक्षक वाले स्कूलों में शिक्षक की मांग, पुस्तक, गणवेश, प्रवेश उत्सव, अंग्रेजी माध्यम स्कूल के संचालन मध्यान्ह भोजन के संबंध में चर्चा की गई। बैठक में शिक्षा समिति की अध्यक्ष भानूप्रताप दीक्षित ने कक्षा 10वीं एवं 12वीं के परीक्षा परिणामों की समीक्षा करते हुए जिले के प्रदर्शन पर संतुष्टि जताई। विकासखण्ड बलरामपुर के 12वीं एवं 10वीं के छात्रों का प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए आगे भी अच्छा प्रदर्शन करने का विश्वास व्यक्त किया।

शिक्षा स्थाई समिति की बैठक में अध्यक्ष सह सदस्यों ने सर्वप्रथम कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते जरूरी सुरक्षा व्यवस्थाएं एवं बचाव के उपायों का पालन करने संबंध में चर्चा की। समिति के सदस्यों ने आॅनलाईन कक्षाओं का संचालन के बारे में विस्तारपूर्वक मंत्रणा करते हुए अभिभावकों को इसके प्रति जागरूक करने को कहा। शिक्षकों की कमी तथा जिन स्कूलों में वर्तमान में एक ही शिक्षक है वहां तत्काल शिक्षकों की संख्या बढ़ाई जाए, ताकि शिक्षा की गुणवत्ता बनी रहे। स्कूलों का संचालन प्रारंभ होते ही छात्र-छात्राओं को पुस्तक, गणवेश एवं सायकल समय पर उपलब्ध करवायें जायें। सत्र प्रारंभ होते ही जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया किये जाएं। कक्षा 10वीं एवं 12वींे के छात्रों के लिए अंग्रेजी एवं गणित के विषयों के लिए अतिरिक्त कक्षाओं का संचालन किया जाए।
समिति के सदस्यों ने हायर सेकेण्डरी एवं हाईस्कूल के सत्र 2019-20 में उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम प्राप्त करने वाले विद्यालयों को शिक्षा समिति द्वारा पुरस्कृत करने का निर्णय लिया गया। सभी स्कूलों में मध्यान्ह भोजन के मीनू को दिवाल लेखन के माध्यम से प्रदर्शित किया जाए तथा विद्यालय सत्र प्रारंभ के पूर्व ही इसे सुनिश्चित करें। क्वारेंटीन सेंटर बनाये गये स्कूलों को बिना रंगरोगन एवं सेनेटाईज किये संचालित नहीं किया जाएगा। बैठक के अंत में समिति के अध्यक्ष श्री भानूप्रताप दीक्षित ने कहा कि समिति की आगामी बैठक में हायर सेकेण्डरी एवं हाईस्कूल के परीक्षा में उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित कर उत्साहवर्धन किय जाएगा।
बैठक में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री जयगोविन्द तिवारी, विकासखण्ड स्त्रोत समन्वय श्री अनित तिवारी एवं शिक्षा स्थाई समिति के सदस्य उपस्थित थे।
Leave A Comment