विश्व दलहन दिवस में किसान संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन
बेमेतरा : जिला बेमेतरा में कृषि विभाग द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजनान्तर्गत आज सोमवार को ‘‘विष्व दलहन दिवस‘‘ का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत कृषको को मूंग फसल के बीज मिनिकिट का निःशुल्क वितरण किये जाने के साथ ही विकासखण्ड स्तर पर कृषक संगोष्ठी का आयोजन किया गया ।
उप संचालक कृषि श्री एच.एस. राजपूत द्वारा बताया गया कि इस दिवस पर जिले के चार गौठान ग्रामों (बटार, मौहाभाठा, हसदा एवं धोबघट्टी) का चयन कर कृषको को ग्रीष्मकालीन मूंग के कुल 300 बीज मिनिकिट का निःशुल्क वितरण किया गया साथ ही उन ग्रामों के कृषकों के साथ संगोष्ठी का आयोजन करते हुये उन्हे दलहनी फसलों का लाभ एवं महत्व, नाइट्रोजन स्थिरीकरण, फसल चक्र परिर्वतन, मृदा जाँच द्वारा मृदा उपजाऊपन एवं गुणवत्ता में सुधार, ग्रीष्मकालीन धान का हतोत्साहितकरण, दलहन तिलहन फसलों को प्रोत्साहन, जैविक खेती प्रबंधन एवं नरूवा, गरूवा, घुरूवा एवं बाड़ी कार्यक्रम अंतर्गत घुरूवा संवर्धन तथा कम्पोस्ट खाद्य उत्पादन पर कृषकों को विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदाय की गयी।
उक्त कार्यक्रम में जिले के अनुविभागीय कृषि अधिकारी श्री राजकुमार सोलंकी, कृषि महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापकगण, कृषि विज्ञान केन्द्र के कृषि वैज्ञानिक, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, संबंधित क्षेत्रो के कृषि विकास अधिकारी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, क्षेत्र के लोकप्रिय जनप्रतिनिधि एवं कृषकगण उपस्थित थे।
Leave A Comment