बेमेतरा : पीएम किसान सम्मान निधि पाने वाले किसानों को के.सी.सी. मुहैय्या करने के निर्देष
बेमेतरा : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पाने वाले सभी किसानों के लिए जिनके पास किसान क्रेडिट कार्ड (के.सी.सी.) नही है, उनको अनिवार्य रुप से के.सी.सी. तैयार करने के निर्देश भारत सरकार द्वारा दिए गए है। कलेक्टर बेमेतरा श्री शिव अनंत तायल ने जानकारी दी कि इसका लाभ लघु और सीमान्त किसानों के अलावा अन्य किसान भी उठा सकेंगें। इसके लिए तीन लाख रुपय तक के लोन के लिए कोई भी शुल्क नही लिया जाएगा। जिले के लीड बैंक अधिकारी श्री टी सुब्बाराव ने बताया कि इस अभियान के दौरान ऐसे किसान जिनका कार्ड निक्रिय (डीएक्टिवेट) हो गया है, वे फिर से सक्रिय (एक्टिवेशन) करा सकेंगे। के.सी.सी. के लिए किसानों को बैंकों से सम्पर्क करना है।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए कामन सर्विस सेंटर के जरिए भी आवेदन कर सकते है। सभी पात्र किसानों को के.सी.सी. प्रदान करने के लिए 15 दिन का विशेष अभियान चलाया जायेगा। जिन किसानों के पास के.सी.सी. है और वे पशुधन और मत्स्य पालन के लिए स्वीकार्य सीमा को शामिल करना चाहते है, वे भी बैंक शाखा से सन्पर्क कर सकते है। सभी बैंक शाखाओं से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि लाभार्थियों की सूची तैयार करने का आग्रह किया जा रहा है, जिनके पास के.सी.सी. नही है। इस योजना के लिए पात्र किसान जमीन सम्बन्धित दस्तावेज, फसल बुआई आदि की जानकारी सहित एक पन्ने का आवेदन फार्म संबन्धित बैंक को देंगे। बेमेतरा जिले मे कुल किसान 1 लाख 86 हजार 939 है। एवं के.सी.सी. धारक 1 लाख 34 हजार 667 है।
Leave A Comment