ब्रेकिंग न्यूज़

कलेक्टर ने किया भद्रकाली वाड के आंगनबाडी केन्द्र का निरीक्षण

 बेमेतरा :  - कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने आज यहाँ भद्रकाली वार्ड के आंगनबाडी केन्द्र पहुँच कर मुख्यमत्री सुपोषण अभियान के अतर्गत बच्चों एवं शिशुवती महिलाओं को दिए जा रहे गरम भोजन के सम्बन्ध मे जानकारी ली। श्री तायल ने महिलाओं एवं बच्चों के स्वच्छता एवं सेहत पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। मुख्यमत्री सुपोषण अभियान के तहत छःमाह से तीन वर्ष के मध्यम एवं गम्भीर कुपोषित बच्चों को सुपोषित करने अतिरिक्त पोषण आहार के रुप मे हितग्राहियो को गरम भोजन खिचडीप्रदाय का कार्य प्रारंभ किया गया है, साथ ही शिशुवती माताओं को व एनीमिक माताओं को गरम भोजन प्रदाय किया जा रहा है।ताकि बच्चे सुपोषण की ओर अग्रसर हो सके व माताओं के स्वास्थ मे सुधार हो सके।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook