ब्रेकिंग न्यूज़

 कोरिया : कंटेनमेंट जोन एवं क्वारेंटाईन सेंटरों में ड्यूटी करने वालों का होगा कोविड टेस्ट-कलेक्टर

समय-सीमा की बैठक सम्पन्न

कोरिया  30 जून : कलेक्टर श्री एस.एन.राठौर की अध्यक्षता में आज जिला कलेक्ट्रोरेट के सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से कोविड अस्पताल में रखे गये मरीजों तथा क्वारेंटाईन सेंटरों की जानकारी लेते हुए भेजे गये सैंपल की जांच रिपोर्ट के संबंध में चर्चा की। उन्होंने एक्टिव क्वारेंटाईन सेंटर की जानकारी ली तथा जो क्वारेंटाईन सेंटर बंद हो गये हैं वहां जिन कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गयी थी, उन्हें षीघ्र रिलिव करने संबंधित अधिकारियों से कहा। उन्होंने कहा कि जिन अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी कंटेनमेंट जोन एवं क्वारेंटाईन सेंटरों में लगी थी, उनका अनिवार्य रूप से कोविड टेस्ट करना है।

बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जिले में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। अमृतधारा में पर्यटकों के ठहरने की व्यवस्था के लिए 3 काटेज षीघ्र ही तैयार कर लिये जायेंगे तथा आनलाईन बुकिंग की सुविधा दी जायेगी और षैलानियों के लिए कैंटीन आदि की भी व्यवस्था होगी। उन्होंने झुमका डेम तथा अमृतधारा में हाईमास्क सोलर लगाने पर चर्चा की।

बैठक में कलेक्टर ने निर्माण एजेंसियों से अधूरे निर्माण कार्य की जानकारी लेते हुए पूरी गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय पर पूर्ण करने कहा। उन्होंने पीएचसी एवं सीएचसी के अधूरे निर्माण कार्य को अतिशीघ्र पूर्ण करवाने कहा। कलेक्टर ने ग्राम पंचायत कार्यालयों में आम जनों की सेवा हेतु स्थानीय अधिकारी-कर्मचारी को सप्ताह में नियत तिथि को बैठने कहा। बैठक में उन्होंने खाद बीज के भण्डारण की जानकारी ली तथा ज्यादा मूल्य में खाद बीज न बिके एवं मानक स्तर के उर्वरक के विक्रय हेतु गठित उडनदस्ता दल द्वारा सतत रूप से निगरानी कराने कृशि विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये।

बैठक में कलेक्टर ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पदस्थापना मुख्यालय में रहने के निर्देश दिये हैं। इसके साथ ही उन्होंने पंचायत भवनों के सूचना पटल पर महत्वूपर्ण कांटेक्ट नम्बर को स्पष्ट रूप से अंकित कराने के संबंध में जानकारी ली। इसी तरह बैठक में कलेक्टर ने बाढ़ नियंत्रण कक्ष 24ग7 चालू रखने, मुख्यमंत्री की घोशणा, बैकुण्ठपुर में एयर स्ट्रिप बनाने, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, फसल बीमा योजना, कोरिया नीर, नल जल प्रदाय योजना तथा कोर्ट के आदेषों का समय सीमा में पालन करने आदि विशयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा कर संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री सुखनाथ अहिरवार, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती तुलिका प्रजापति, डिप्टी कलेक्टर सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook