ब्रेकिंग न्यूज़

 कोरिया : कलेक्टर ने किया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामगढ़ का अवलोकन
कोरिया 02 जुलाई :  कलेक्टर श्री एस एन राठौर ने अपने भ्रमण के दौरान जिले के विकासखण्ड सोनहत के ग्राम रामगढ़ स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में चल रहे जीर्णोधार कार्य को 15 जुलाई तक पूर्ण कराने, स्वास्थ्य केंद्र में रंनिंग वाटर सप्लाई एवं कार्यालय ग्राम पंचायत प्रांगण हेतु पेयजल की व्यवस्था के लिए पृथक से सोलर पैनल लगाने, परिसर में अनुपयोगी एवं पुरानी भवनों का डिस्मेंटल करने, पास की षासकीय भूमि का चिन्हांकन कर अतिरिक्त विस्तार कार्य एवं नवीन निर्माण कार्य हेतु भूमि को सुरक्षित रखने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देष दिये। इस अवसर पर स्वास्थ्य कर्मियों ने बिजली की समस्या, बाथरूम की उचित व्यवस्था नहीं होने की जानकारी दी। जिस पर कलेक्टर ने कहा कि दूरस्तम अंचल में होने के कारण यहां के स्वास्थ्य केंद्र में सबसे अच्छी सुविधाएं होनी चाहिए। कम्यूनिटी टायलेट की व्यवस्था सहित बिजली की समस्या, बाथरूम की उचित व्यवस्था के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देषित किया।

कलेक्टर ने ग्राम पंचायत कार्यालय तथा राजीव गांधी सेवा केंद्र की षासकीय भूमि का चिन्हांकन, ग्राम पंचायत भवन के सामने एवं षासकीय भवनों के परिसर का पक्का बाउड्री एवं चैनलिंक फेंसिंग और रामगढ़ हाॅट बाजार षेड व दुकान निर्माण के निर्देष दिये। साथ ही उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में रेसीडेंसियल क्वाटर के लिए प्लान तैयार करने, पूर्व निर्मित स्वास्थ्य केंद्र का उन्नयन कार्य, पुलिस चैकी के पास बने षिक्षक आवास के जीर्णोधार एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के वार्ड को संलग्न कर प्रसव केंद्र बनाने पर चर्चा की तथा सामुदायिक मवेषी आश्रय स्थलों में नेपियर घास लगाने एवं गेट निर्माण के लिए भी संबंधित अधिकारियों को निर्देषित किया। इस मौके पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती तुलिका प्रजापति, एसडीएम सोनहत श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर, जनपद पंचायत सोनहत के सीईओ श्री आर एस सेंगर सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook