कोरिया : चिरमिरी में घोषित 5 कन्टेनमेंट जोन मुक्त
किसी भी व्यक्ति को कोरोना से संबंधित लक्षण होने पर तत्काल कंट्रोल रूम के प्रभारी को करना होगा सूचित
कोरिया : कलेक्टर श्री सत्य नारायण राठौर द्वारा नगर निगम क्षेत्र चिरमिरी के विवेकानंद क्लब गोदरीपारा (बचपन स्कूल), लाईवलीहुड कालेज नागपुर रोड पोंडी एवं आईटीआई हास्टल पोंडी में घोषित कन्टेनमेंट जोन में विगत 28 दिनों में कोई भी नए कोरोना पाजीटिव केस नहीं मिलने पर घोषित कन्टेनमेंट जोन को 1 जुलाई को रात्रि 12 बजे से मुक्त कर दिया गया है। इसी तरह चिरमिरी के जेट हास्टल कुरासिया गोदरीपारा एवं हाईस्कूल बरतुंगा में घोषित कन्टेनमेंट जोन में विगत 28 दिनों में कोई भी नए कोरोना पाजीटिव केस नहीं मिलने पर घोषित कन्टेनमेंट जोन को 2 जुलाई को रात्रि 12 बजे से मुक्त कर दिया गया है। उन्होंने कहा है कि इस क्षेत्र में जिन व्यक्तियों को होम क्वारेंटाईन किया गया है उनके कोरेन्टाईन अवधि तक यथास्थिति बनी रहेगी। चिन्हांकित क्षेत्र अंतर्गत सभी दुकानें एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान शासन के नियमानुसार संचालित होंगे। इन क्षेत्रों में किसी भी व्यक्ति को कोरोना से संबंधित लक्षण होने पर तत्काल कंट्रोल रूम के प्रभारी श्री पी.व्ही.खेस अनुविभागीय दण्डाधिकारी राजस्व खडगवां-चिरमिरी मोबाईल नंबर 9977875252 पर सूचित करना होगा।
Leave A Comment