चुने गये जनपद पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष
बलरामपुर : त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2020 के सफलतापूर्वक सम्पन्न होने के पश्चात् जनपद पंचायत के नवनिर्वाचित सदस्यों ने अपने अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव किया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजीव कुमार झा ने जनपद पंचायतों के अध्यक्ष/उपाध्यक्ष चुनाव के लिये पीठासीन एवं सहायक पीठासीन अधिकारी नियुक्त किये थे। जिले के समस्त जनपदों में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का चुनाव सम्पन्न हुआ। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के 06 जनपद पंचायतों के पीठासीन एवं सहायक पीठासीन अधिकारियों ने अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया विधिवत् सम्पन्न की। निर्वाचन की प्रक्रिया क्रमशः अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के लिये नाम-निर्देशन पत्र जमा करने के साथ शुरू हुई। निर्वाचित सदस्यों ने पहले अध्यक्ष के लिये तत्श्चात् उपाध्यक्ष के लिये अपना मत दिया।
जनपद पंचायत बलरामपुर हेतु अध्यक्ष श्री विनय पैकरा एवं उपाध्यक्ष श्री भानुप्रताप दीक्षित, जनपद पंचायत रामचन्द्रपुर हेतु अध्यक्ष श्रीमती शारदा सिंह एवं उपाध्यक्ष श्री बी0डी0 लाल, जनपद पंचायत वाड्रफनगर हेतु अध्यक्ष श्रीमती गीता सोनपाकर एवं उपाध्यक्ष श्रीमती पुष्पा गुप्ता, जनपद पंचायत राजपुर हेतु श्रीमती अनिता बेक एवं उपाध्यक्ष श्रीमती सरिता जायसवाल, जनपद पंचायत शंकरगढ़ हेतु श्री शिवशंकर सिंह एवं उपाध्यक्ष श्रीमती मंजू अग्रवाल तथा जनपद पंचायत कुसमी हेतु श्री हुमंत सिंह एवं उपाध्यक्ष श्री हरिशंकर मिश्रा चुने गए।
Leave A Comment