शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर में 6वां वार्षिकोत्सव सम्पन्न, छात्र-छात्राओं ने दी मनमोहक प्रस्तुति
बलरामपुर : शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर में 6वां वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समाारेह(लोकरंग 2020) का आयोजन किया गया। लोकरंग कार्यक्रम भूतपूर्व सैनिक श्री देवनंदन दीक्षित एवं शहीद परिजन श्रीमती चन्द्रावती देवी तथा श्री पोलीकार्प खलखो के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।
लोकरंग कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना एवं राज्यगीत के साथ किया गया। प्राचार्य श्री एन0के0 देवांगन ने अतिथियों का शाल एवं श्रीफल देकर स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने महाविद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया तथा विभिन्न उपलब्धियों से अवगत कराते हुये बताया कि शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर जिले का एक मात्र महाविद्यालय है जो नैक की ग्रैडिंग प्रक्रिया में शामिल है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये मुख्य अतिथि श्री देवनंदन दीक्षित ने 1965 और 1971 के भारत-पाक युद्ध में अपने शामिल होने का जिक्र करते हुये विद्यार्थियों से आह्वान किया कि देश की एकता और अखंडता की रक्षा के लिये सदैव तत्पर रहें। उन्होंने सामाजिक एकता पर बल देते हुये कहा कि हिन्दू, मुस्लिम, सिक्ख, ईसाई से पहले हम सब भारतीय हैं। हमारी रंगों में भारतीयता का रक्त प्रवाहित होता है। प्राचार्य, जवाहर नवोदय विद्यालय बलरामपुर ने अपने उद्बोधन में कहा कि अपने युवावस्था में ही महाविद्यालय ने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है। उन्होंने विद्यार्थियों को अध्ययन के साथ-साथ सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति सचेत रहने को कहा। जनभागीदारी अध्यक्ष श्री प्रदीप खेस्स ने कहा कि दूरस्थ अंचल में सीमित संसाधन के बावजूद महाविद्यालय विद्यार्थियों के सर्वांगिण विकास के लिय प्रयत्नशील है। महाविद्यालय के विकास में अधिक से अधिक जनसहयोग की आवश्यकता है।

अतिथियों द्वारा राष्ट्रीय, राज्य एवं महाविद्यालयीन स्तर पर विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण के पश्चात् छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई, जिसमें मुख्यतः कत्थक, करमा, गरबा, पंजाबी, नागपुरी तथा अन्य समूह नृत्य के साथ-साथ एकल एवं समूह गायन-वादन तथा सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव पर आधारित नाटक का मंचन किया गया।
इस अवसर पर प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलरामपुर श्री विमल दूबे, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री जयगोविंद तिवारी, जनभागीदारी समिति के सदस्यगण, महाविद्यालयीन प्राध्यापकगण, जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक, अभिभावकगण एवं छात्र-छात्रायें बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
Leave A Comment