ब्रेकिंग न्यूज़

 शैक्षिक मड़ई मेला का हुआ समापन, बच्चों ने अंतिम दिन दिये शिक्षण सामग्री के लिए अपने सुझाव
सूरजपुर : कलेक्टर श्री दीपक सोनी के मार्गदर्षन में शासकीय षिक्षक महाविद्यालय शंकर नगर रायपुर के अकादमिक सहयोग से जिला प्रषासन द्वारा आयोजित मेन रोड़ तिलसिवां के दुर्गा मंदिर प्रांगण में 3 दिनों तक चलने वाले शैक्षिक मड़ई मेला का आज 13 फरवरी 2020 को समापन हुआ। जिसमें रायपुर शासकीय षिक्षा महाविद्यालय से आये बीएड, एमएड तथा विभिन्न विषयों के विषेषज्ञ षिक्षकों के द्वारा बच्चों के आवष्यकता एवं जरुरतों के अनुसार टीचिंग लर्निंग मटेरियल प्रदर्षित कर बच्चों को समझाया गया। जिसमें जिले के सभी विकासखण्डों से आये बच्चों ने शैक्षिक मड़ई मेला में लगे टीचिंग लर्निंग मटेरियल के विभिन्न विषयों जैसे सर्वगसमता व समरुपता, संख्याओं का खेल, ज्यामिति निर्देषांक, आयुर्वेदिक उपचार, मेक वर्डस विथ फन, झिलमिली सितारा, पार्टस आॅफ स्पीच, टेंस, पार्टस आॅफ बाॅड़ी, टाईप्स आॅफ सेंटेंष, मुहावरों की दुनिया, आओ जाने संधि, पर्यायवाची शब्द भण्डार, उपसर्गो की दुनिया, बाजार का वर्गीकरण, बैलेंस सीट, बैंकिंग एवं खाताबही, रक्तदान महादान, मनुष्यों का शरीर का अस्थि ढांचा, अंतः स्त्रावी ग्रंथियां, पारिस्थितिकी तंत्र, महाद्वीप और महासागर पहेली, मतदान प्रक्रिया, उर्जा के प्रकार ( गैर एवं पारंपरिक), मांग की कीमत लोच, सरकारी योजनाएं, क्राॅफ्ट स्टेषन, चुम्बकिय क्षेत्र रेखाएं, फैराडे के नियम, गति के प्रकार, कार्बन प्रतिरोध, चालक व कुचालक, विभिन्न उपकरणीय घटक, प्रतिबिंबो की भूलभुलाईया, संख्यावाची, सस्कृत धातु रुप, संस्कृत प्रत्यय, संस्कृत पषुओं के नाम, त्रिविमिय आकृतियों का आयतन, क्रमचय, बोडमास रुल, वृत के प्रमेय का सत्यापन, चतुर्भुज गजांन, कोणो का खेल, फलन के प्रति चित्रण, लघुतम समावत्र्य, आफबाउ का नियम, गैसे के नियम एवं रसायन आदि विभिन्न विषयों के बारे में बच्चों ने स्वयं भाग लेकर षिक्षण सामग्री का अवलोकन किया एवं मड़ई मेला में लगे आकर्षित शैक्षिक सामग्रियो को बच्चों ने खूब सराहा तथा षिक्षण सामग्री से विषय वस्तु को आसानी से समझा। मड़ई मेला में आये बच्चों ने बताया कि स्कूलों में भी पढाया जाता है लेकिन मड़ई मेला लगे षिक्षण सामग्री से हमे आसानी से समझने एवं सिखने का अवसर मिला जिसे हम कभी नही भूल सकते बच्चों ने इस प्रकार की प्रेरणादायी षिक्षण सामग्री को बड़े ही उमंग एवं जोष के साथ देखा और उसे अपने जीवन में आत्मसात करने की बात कही।

नरवा, गरुवा, घुरुवा और बाड़ी योजना का भी मड़ई मेला में प्रदर्षनः

छत्तीसगढ की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरुवा, घुरुवा और बाड़ी योजना का भी शैक्षिक मड़ई मेला में प्रदर्षन किया गया, मेले में योजना से संबंधित विभिन्न विषयों के माॅडल का प्रदर्षन किया गया जिसे बच्चों ने देखकर गौठान व इससे जुडे़ अन्य परिकल्पनाओं को समझा और रूचि लेकर प्रष्नों पुछकर योजना के क्रियान्वयन की जानकारी ली। इसके साथ ही षिक्षको के द्वारा नरवा, गरुवा, घुरुवा और बाडी के उपयोगिता एवं उसके लाभ के बारे में बच्चों को विस्तार से समझाया गया और बताया गया कि इस योजना को अपने गांव-घर में अधिक से अधिक प्रयोग करके छत्तीसगढ़ की संस्कृति को जागृत करने के साथ हमारे पर्यावरण को भी मजबुत करने का कारगर उपाय है।

शैक्षिक मड़ई मेला 2020 का हुआ समापन

छत्तीसगढ़ षिक्षा आयोग रायपुर के सहयोग एवं जिला प्रषासन द्वारा आयोजित 11 फरवरी 2020 से 3 दिनों तक चलने वाला शैक्षिक मड़ई मेला का आज अपर कलेक्टर श्री एस0एन0 मोटवानी के मुख्य आतिथ्य में समापन किया गया। आज 13 फरवरी को आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती माॅ के प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलन एवं पुष्प अर्पित कर किया गया। मंचासीन सभी अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान पुष्पगुच्छ देकर जिला षिक्षा अधिकारी श्री उपेन्द्र सिंह क्षत्री एवं अन्य अधिकारियोें के द्वारा किया गया। तत्पष्चात् छत्तीसगढ़ के राज्यगीत ‘अरपा पैरी के धार‘ छात्रों द्वारा गाया गया। अतिथियों का छात्रों द्वारा बैच लगाकर स्वागत किया गया।

षिक्षा आयोग के सचिव डाॅ0 ओ0पी0 मिश्रा द्वारा कार्यक्रम प्रतिवेदन का वाचन किया गया। उन्होंने षिक्षा के नितियों के बारे में बताया तथा षिक्षा के क्षेत्र में बेहतर करने के लिए विभिन्न तकनीक का प्रयोग कर षिक्षा के क्षेत्र में अच्छा कर सकते हैं। तथा जिला प्रषासन को शैक्षिक मड़ई मेला के सफल आयोजन के लिए बधाई एवं धन्यवाद दिया साथ ही उन्होंने छत्तीसगढ़ के परंपराओं के आधार पर विभिन्न प्रकार के षिक्षण सामग्री के माॅडल प्रस्तुतिकरण के लिए शासकीय षिक्षा महाविद्यालय के बीएड, एमएड प्रषिक्षणार्थियों एवं षिक्षकों को सुंदर एवं रोचक प्रदर्षनी के लिए सराहा। उन्होेने कहा कि सूरजपुर जिला प्रदेष का पहला जिला है जहाॅ शैक्षिक मड़ई मेला का आयोजन किया गया है। उन्हांेने जोर देते हुए कहा कि इस तरह का प्रदर्षन सभी स्कूलों में होना चाहिए जिससे सभी सामुदायों का विकास होगा।

संयुक्त संचालक षिक्षा महाविद्यालय श्रीमती जे0 एक्का ने मड़ई मेला के सफल आयोजन के लिए जिला प्रषासन एवं षिक्षा महाविद्यालय परिवार को विभिन्न प्रकार के शैक्षिक गतिविधियों के लिए धन्यवाद दिया तथा कहा कि इससे दूर-दराज स्कूल से आये बच्चों को सिखने का अवसर मिला। आने वाले समय में षिक्षा के क्षेत्र में अच्छा कार्य करने का प्रयास करेंगे जिससे सभी को समान षिक्षा प्राप्त हो सके और सभी आगे बढ़ सकें।

अपर कलेक्टर एस0एन0 मोटवानी ने किया शैक्षिक मड़ई के षिक्षण सामग्री का अवलोकन एवं निरीक्षणः

आज के मुख्य अतिथि रहे श्री एस.एन.मोटवानी ने आज शासकीय महाविद्यालय के प्रषिक्षणार्थियों एवं षिक्षको द्वारा विभिन्न विषयों से संबंधित षिक्षण सामग्री के अंतर्गत माॅडल प्रदर्षनी का अवलोकन एवं निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न विषयों के आधार पर लगे माॅडलों को देखा एवं समझा तथा माॅडल प्रदर्षित करने वाले प्रषिक्षणार्थी षिक्षकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा षिक्षा के क्षेत्र में ऐसे कार्यक्रम से निष्चित ही बच्चों को बहुत कुछ नया सिखने को मिला है, इसी प्रकार षिक्षा विभाग के द्वारा कलेक्टर श्री दीपक सोनी के मार्गदर्षन में सक्षम सूरजपुर से जिले का शैक्षणिक स्तर सभी क्षेत्रों में लगातार आगे बढ़ रहा है, उन्होंने प्रदर्षित किये गये सभी माॅडलों को प्रेरणादायी बतायाा साथ ही जिला प्रषासन की ओर से बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि समय से पहले कुछ भी नहीं मिलता इसके लिए आप उचित योजना बनाईये सफलता मिलेगी।

जिला षिक्षा अधिकारी श्री उपेन्द्र सिंह क्षत्री ने जिला प्रषासन एवं रायपुर से आये टीम को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन श्री पी0सी0 सोनी प्रचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामानुजनगर के द्वारा किया गया।  

    इस अवसर पर सर्व षिक्षा अभियान के जिला समन्वयक श्री शषिकांत सिंह, श्री डी.के.बोदले सहायक प्राध्यपक, श्री सुनिल मिश्रा, श्रीमती लता मिश्रा, श्रीमती योगेष्वरी महाडिक, विकासखंड के समस्त षिक्षा अधिकारी, अन्य षिक्षा विभाग के अधिकारी-कर्मचारी एवं समस्त विकासखंडों से आये 2146 बच्चे उपस्थित थे।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook