रायपुर : ट्राफिक पुलिस को मानसिक स्वास्थ्य बेहतर रखने के लिए दिया जा रहा प्रशिक्षण
प्रशिक्षण में परिवार नियोजन पर भी बात हुई, लगभग 400 जवान लेंगें हिस्सा
रायपुर : जिले की यातायात पुलिस के जवानो के लिए कोरोना वायरस संक्रमण में तनाव प्रबंधन और स्वस्थ्य जीवन शैली कार्यशाला के दौरान जनसँख्या स्थिरता पखवाड़े की जानकारी भी दी गयी। विश्व जनसँख्या दिवस (11जुलाई) के अवसर पर पूरे राज्य में कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। परिवार नियोजन में इस्तेमाल होने वाले साधनों पर भी खुली चर्चा करके प्रतिभागियों की झिझक को तोड़ा गया और छोटे परिवार के फायदे पर भी प्रतिभागियों ने अपनी राय खुली चर्चा के दौरान रखी।


कार्यशाला का आयोजन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मीरा बघेल और जिला कार्यक्रम प्रबंधक मनीष मेजरवार के मार्गदर्शन में किया जा रहा है । जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के सहायक चिकित्सा अधिकारी डीएस परिहार ने कोविड-19 में तनाव प्रबंधन की ज़रुरत और प्रबंधन के बारे में जानकारी दी । कार्य स्तर पर अपनी परेशानियाँ एक समझदार दोस्त से साझा करने की बात भी प्रतिभागियों को बताई गयी।

जिला सलाहकार डॉ. सृष्टि यदु द्वारा ट्राफिक जवानो को तंबाकू और नशे की आदत से होने वाले शारीरिक और मानसिक नुकसान पर विस्तार से समझाया गया।डॉ. यदु ने तम्बाकू सेवन और नशेसे छुटकारा पाने के लिए सरकार द्वारा ज़िला चिकित्सालय से स्थित स्पर्श क्लीनिक के बारे में बताया गया। शहरी कार्यक्रम प्रबंधक ज्योत्सना ग्वाल द्वारा कोविड19 के खतरे और बचाव बारे प्रतिभागियों को विस्तार से बताया गया । विशेष रुप से कार्यस्थल पर शारीरिक दूरी को कैसे बनाए रखें,फेस मास्क की उपयोगिता और समय-समय पर हाथ धोने के साथ साथ नियमित रूप से पानी पीने की भी जानकारी दी गयी।
यातायात पुलिस के लगभग 400 जवान 7 दिन की कार्यशाला में भाग लेंगें। उप पुलिस अधीक्षक सतीश ठाकुर, तंबाकू नियंत्रण इकाई के सलाहकार अजय बैस सहित पुलिस प्रशासन के परिवहन विभाग के अधिकारी कर्मचारी शामिल उपस्थित रहे।
Leave A Comment