ब्रेकिंग न्यूज़

बलरामपुर : कलेक्टर ने ली समय-सीमा की बैठक, हरेली तिहार एवं गोधन न्याय योजना की तैयारियों पर हुई चर्चा

 

बलरामपुर 14 जुलाई : कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में राज्य शासन द्वारा लिए गए निर्णय अनुसार गोधन न्याय योजना लागू करने हेतु आवष्यक तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने कोविड-19 में जिले की वर्तमान स्थिति मुख्यमंत्री दर्पण, पेयजल आपूति, सामुदायिक वन अधिकार तथा हरेली तिहार के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए आवष्यक निर्देष दिए। कलेक्टर ने जिला स्तरीय अधिकारियों को विभिन्न ग्राम पंचायतों में शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं तथा गतिविधियों के निरीक्षण एवं समीक्षा के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। उन्होंने नोडल अधिकारियों को संबंधित ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर राज्य स्तरीय योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु मैदानी अमले के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा किए गए कार्यों तथा ग्रामीणों एवं आमजनों की समस्याओं से संबंधित विभागीय अधिकारियों को अवगत कराने का कहा।

कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने समय-सीमा की बैठक में गोधन न्याय योजना पर चर्चा करते हुए शासन स्तर पर लिए गए निर्णयों के अनुरूप तैयारी करने के निर्देष दिए। उन्होंने जिले में गौवंषी एवं भैंसवंषी पशुधनों की संख्यात्मक जानकारी ली तथा उनसे प्राप्त होने वाले गोबर का क्रय एवं उसके उपयोग के बारे में चर्चा की। कलेक्टर श्री धावड़े ने वन विभाग द्वारा किये गये वृक्षारोपण की जानकारी लेते हुए आमजनों को वृक्षारोपण के लिए प्रेरित करने को कहा। वृक्षारोपण के अंतर्गत किन-किन किस्मों के वृक्ष कहां-कहां लगाए गए हैं, इसकी जानकारी कलेक्टर कार्यालय को देने के निर्देष दिए। उन्होंने जिले में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या, उनकी वर्तमान स्थिति की जानकारी ली तथा कोरोना वायरस से बचाव के लिए सोषल डिस्टेंसिंग का पालन एवं मास्क पहनने की अनिवार्यता का कड़ाई से पालन करवाने के निर्देष दिए। 

उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निर्देषित करते हुए कहा कि अंतर्राज्यीय चेकपोस्टों से नियमानुसार आवागमन सुनिष्चित किया जाए। कलेक्टर ने ग्राम पंचायतों में चबुतरा निर्माण, खाद-बीज की उपलब्धता, प्रवासी श्रमिकों की संख्या, राषन वितरण तथा भण्डारण संबंधी जानकारी विभागीय अधिकारियों से ली। उन्होंने छत्तीसगढ़ की परम्परागत एवं प्रसिद्ध हरेली त्यौहार के संबंध में अधिकारियों से विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए ग्राम पंचायतों के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहकर ग्रामीणजनों के साथ हरेली त्यौहार मनाने को कहा। हरेली त्यौहार में कोविड-19 के मानकों का पालन करते हुए सभी गतिविधियों का आयोजन करने के निर्देष दिए। हरेली त्यौहार में लोगों को सामुदायिक चराई को बढ़ावा देने हेतु प्रोत्साहित करने, रोका-छेका का पालन करने तथा वृक्षारोपण कराने को कहा। कलेक्टर ने सामुदायिक वन अधिकार की जानकारी हेतु दिए गए प्रषिक्षण उपरांत प्रषिक्षकों से उनके अनुभव के बारे में जाना तथा प्रषिक्षण के सफल आयोजन के लिए बधाई दी।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हरिष एस0 ने कोविड की गाईडलाईन के अनुसार होम आईसोलनेषन किए गए लोगों की सतत् माॅनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राजस्व एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी होम आईसोलेषन में रखे गये व्यक्तियों द्वारा नियमों का उल्लंघन न हो तथा घरों से बाहर न आएं, यह सुनिश्चित करें। बैठक में अपर कलेक्टर श्री विजय कुमार कुजूर, सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं सर्व जिला कार्यालय प्रमुख उपस्थित थे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook