ब्रेकिंग न्यूज़

 बेमेतरा : कलेक्टर ने किया डिजिटल आधार सेवा केन्द्र का शुभारंभ

बेमेतरा 14 जुलाई : कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने आज मंगलवार को कोबिया चैक से आगे रायपुर रोड मे स्थित डिजिटल आधार सेवा केन्द्र का शुभारंभ किया। राज्य शासन के निर्देशानुसार सीएससी के माध्यम से जिलों मे आधार सेवा केन्द्र खोला जा रहा है। इस सेवा के खुलने से अंचल के आसपास के रहवासियों को इसका लाभ मिलेगा डिजिटल सेवा केन्द्र होने के कारण टोकन सिस्टम के माध्यम से सेवाऐं दी जायेगी। अब लोगों को लाइन मे घण्टो खड़क होने की आवश्यकता नही होगी। इस केन्द्र मे उपलब्ध सेवाऐं जैसे आधार बनवाना, आधार मे पता अपडेट, फोटो/बायोमेट्रिक अपडेट, नाम, लिंग, जन्म तिथि अपडेट, मोबाईल/ई-मेल अपडेट, आधार डाउनलोड और कलर प्रिन्ट शामिल है। कलेक्टर ने सिंघौरी वार्ड क्र. 16 निवासी बलवंत सिंह को आधार अपडेटन सौपा। ई-जिला प्रबंधक चिप्स श्री महेन्द्र वर्मा ने बताया कि यह डिजिटल आधार सेवा केन्द्र जिले का माडल सेवा केन्द्र है। इस अवसर पर दयानंद साहू, विकास नायक, मुकुल धुरंधर, जागेश्वर वर्मा एवं लोकसेवा केन्द्र सीएससी स्टाफ उपस्थित थे।  

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook