ब्रेकिंग न्यूज़

 बेमेतरा : जिले मे 06 राजस्व निरीक्षको की पदस्थापना

बेमतरा 17 जुलाई :आयुक्त भू-अभिलेख छ.ग. नवा रायपुर द्वारा राजस्व परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले पटवारियों को राजस्व निरीक्षक के पद पर पदोन्नति दिये जाने के फलस्वरुप नियुक्त आर आई को कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल द्वारा एक आदेश जारी कर जिले के विभिन्न तहसीलों के 06 राजस्व निरीक्षक मण्डल (आरआई सर्किल) मे उनकी पदस्थापना की गई है। इनमे बेरला तहसील के रा.नि.म. कोदवा मे देवेन्द्र कुमार, नवागढ़ तहसील के रा.नि.म. नांदघाट मे उदेराम सोन्डे, साजा तहसील के अंतर्गत रा.नि.म. मौहाभठा मे ऋषिकुमार वर्मा, रा.नि.म. बिजागोंड मे राकेश कुमार वर्मा, रा.नि.म. साजा (नगरीय) मे-अरुण कुमार, बेमेतरा तहसील के अंतर्गत रा.नि.म. झा लमे चन्द्रशेखर खरे को पदस्थ किया गया है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook