अंतिम दिनों में अवैध धान पर प्रषासन का सतत् पहरा
अवैध धान पर निरंतर हो रही कार्यवाही में किये गये 245 अवैध धान के प्रकरण दर्ज, अबतक किये गये अवैध धान लगभग 18339.80 क्विंटल जप्त
सूरजपुर : कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देशानुसार धान खरीदी के अंतिम दिनांे में कोचियों एवं बिचैलियों के सक्रिय होने की संभावना को लेकर संयुक्त टीम के द्वारा जिले मे अवैध धान को लेकर निरंतर कार्यवाही जारी है प्रशासन की संयुक्त टीम अलग-अलग विकासखण्डों में अवैध धान खपाने व भण्डारण करने वालों के विरूद्ध अवैध परिवहन व भण्डारण पर दबिश देकर पकड़ने में सफल हो रही है। उक्त संबंध मंे संयुक्त जांच टीम के द्वारा अबतक की गई कार्यवाही में कुल 245 प्रकरण दर्ज कर 45848.50 बोरी लगभग 18339.80 क्विंटल धान जप्त किया गया है। निरंतर हो रही इन कार्यवाही में दूसरे राज्य से अवैध परिवहन करते हुए 31 वाहनों पर कार्यवाही की गई है।
आज 17 फरवरी 2020 को तहसीलदार गरीमा ठाकुर के नेतृत्व में संयुक्त दल द्वारा कार्य वाही करते हुए ग्राम पंचायत कसकेला में 110 बोरी अवैध धान 44 क्विंटल, कसकेला चैक पर 150 बोरी अवैध धान लगभग 60 क्विंटल, ग्राम पंचायत सिलफिली में दुसरे के खाते में धान खपाने लाये गये 169 बोरी धान लगभग 67.6 क्विंटल को जब्त किया गया। इसी प्रकार खाद्य निरीक्षक श्वेता अग्रवाल के नेतृत्व में टीम द्वारा ग्राम पंचायत मसीरा में कार्यवाही करते हुए अवैध धान 18 बोरी लगभग 7.2 क्विंटल को जब्त किया गया। आज जब्ती में कुल 447 बोरी अवैध धान लगभग 179.2 क्विंटल धान जब्ती की कार्यवाही की गई है। उक्त समस्त प्रकरणों पर मण्डी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है।
कलेक्टर श्री दीपक सोनी के द्वारा अंतिम दिनों में धान खरीदी केन्द्रों में सतत् निगरानी के निर्देष दिये गये हैं, साथ ही खरीदी केन्द्रों में अधिकारियों को विषेष माॅनिटर्स के रूप में ड्यूटि लगाई गई है, जिससे खरीदी केन्द्रों में विभागिय अमला पूर्ण रूप से सक्रिय होकर कार्य कर रहा है। कलेक्टर ने वास्तविक किसानों के हितों को सुरक्षित रखते हुए दुसरे के खाते में धान खपाने वाले, कोचिये, बिचैलियों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देष दिये हैं, उन्होंनें काटे गये टोकनों का शत् प्रतिषत् सत्यापन करने भी कहा है, जिससे किसी अन्य के खाते में धान खपाने वालों पर अंकुष लगाया जा सके। जिसमें किसी भी आंषका पर पटवारी के माध्यम से सत्यापन करने के बाद ही धान खरीदी करने कहा है। इस दौरान जिले के ऐसे स्थानीय किसान जो अपनी उपज को परिवहन के माध्यम से सुरक्षित भण्डारण के लिए ट्रेक्टर, पिकअप का उपयोग करते हैं, उन्हे किसी प्रकार से असुविधा न हो इसके लिए कलेक्टर श्री सोनी के निर्देशन में जिला खाद्य अधिकारी श्री संदीप भगत ने बताया है कि धान के परिवहन के समय आवश्यक दस्तावेज मंडी लाइसेंस, रसीद या ऋण पुस्तिका लेकर चलें जिससे होने वाली असुविधा से बच सकें।
Leave A Comment