बलरामपुर : अधिकारियों के समन्वय से योजनाओं का हो रहा सफल क्रियान्वयन
अधिकारी ग्रामीणों की मूलभूत आवश्यकताओं की जानकारी संबंधित विभाग को देवें: कलेक्टर
बलरामपुर 17 जुलाई : कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने राज्य शासन के महत्वपूर्ण योजनाओं के सफल क्रियान्वयन तथा विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों के बीच समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से पंचायतवार नोडल अधिकारी नियुक्त कर उनके मध्य दायित्व सौंपे हैं। प्रशासन द्वारा शासन की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्यवन के लिए जा रहे प्रयासों तथा जमीनी अमले के कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने नई पहल की है। उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों को अपने विभाग के दायित्वों के साथ-साथ चयनित ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर सभी शासकीय योजनाओं का क्रियान्वयन तथा ग्रामीणों की मूलभूत आवश्यकताओं की जानकारी प्राप्त कर संबंधित विभाग को सूचित करने को कहा है।


कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने बताया कि अधिकारी विभागीय कार्यों के संपादन में समय-समय पर विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करते हैं। इसलिए उन्हें क्षेत्र की समस्याओं के बारे में जानकारी मिलने के साथ ही ग्रामीणों से उनका प्रत्यक्ष जुड़ाव भी होता है। अधिकारी सहजता से ग्रामीणों के साथ संवाद कर उनकी आवश्यकताओं के बारे में जान सकें तथा उसका समय पर उचित निराकरण हो, इस दिशा में कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों को छोटी-छोटी समस्याओं के लिए जिला या अनुभाग स्तरीय कार्यालयों का भ्रमण न करना पड़े तथा मूलभूत समस्याओं की जानकारी अधिकारियों के माध्यम से संबंधित विभाग को मिल जाए ताकि उसका समय पर शीघ्र निराकरण हो।
राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरूवा, घुरूवा एवं बाड़ी, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, हाट-बाजार क्लिनिक योजना के साथ-साथ स्वास्थ्य, शिक्षा, पानी, बिजली और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं की पहुंच लोगों तक हो तथा इससे संबंधित समस्याओं की जानकारी प्राप्त होती रहे, इसलिए अधिकारियों को विभिन्न पंचायतों की जिम्मेदारी दी गई है। अधिकारियों द्वारा भ्रमण के दौरान पंचायत भवन, आंगनबाड़ी, स्कूल, स्वास्थ्य केन्द्रों आदि का निरीक्षण कर संबंधित विभाग को वस्तुस्थिति से अवगत कराया जा रहा है साथ ही शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों को साक्षा की जा रही है। कलेक्टर श्री धावड़े ने कहा कि हमारा प्रयास है कि प्रशासन द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों की जानकारी आमजनों तक पहुंचे तथा लोगों के बीच प्रशासन की विश्वसनीयता स्थापित हो। खामियों को दूर करना तथा अच्छे कार्यों के लिए सम्मानित करना प्रशासन का यही प्रयास है, और इस दिशा में ही हम सभी मिलकर कार्य कर रहे हैं।
Leave A Comment