ब्रेकिंग न्यूज़

 शासकीय राशि गबन करने पर सरपंच सचिव के विरूद्ध एफ.आई.आर दर्ज
बलरामपुर 19 जुलाई 2020 : जनपद पंचायत वाड्रफनगर के ग्राम पंचायत हरिगवंा के सरपंच श्रीमती भालमती तथा सचिव श्री हरिहर सिंह के द्वारा शौचालय तथा अन्य निर्माण कार्यों में अनियमता की शिकायत ग्रामीणों के द्वारा की गयी थी। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरीष एस. द्वारा जिला स्तरीय जाॅच दल गठन कर शिकायत की जाॅच कराये जाने पर शौचालय निर्माण तथा अन्य निर्माण कार्य अप्रारंभ पाया गया तथा हरिगवां के सरपंच व सचिव द्वारा 29 लाख 71 हजार 330 रूपये का गबन प्रमाणित हुआ। इसी प्रकार ग्राम पंचायत बलंगी के सरपंच श्रीमती मीना पण्डो तथा सचिव श्रीमती सीमा जायसवाल द्वारा भी शौचालय तथा अन्य निर्माण कार्य अपूर्ण तथा अप्रारंभ स्थिति में छोड़कर सम्पूर्ण राशि आहरण कर लिया गया था। जिला स्तरीय जाॅच दल द्वारा जाॅच करने पर सरपंच तथा सचिव के द्वारा 63 लाख 56 हजार 650 रूपये का गबन प्रमाणित हुआ है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरीष एस. के आदेश पर जनपद पंचायत वाड्रफनगर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने ग्राम पंचायत हरिगवा के सरपंच श्रीमती भालमती तथा सचिव श्री हरिहर सिंह एवं ग्राम पंचायत बलंगी के सरपंच श्रीमती मीना पण्डो तथ सचिव श्रीमती सीमा जायसवाल के विरूद्ध रघुनाथनगर थाना में प्राथमिकी सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook