ब्रेकिंग न्यूज़

बेमेतरा  जिला  में गोधन न्याय योजना का विकासखण्ड स्तरीय शुभारंभ

 

बेमेतरा 20 जुलाई 2020ः-राज्य सरकार के निर्देश पर आज हरेली पर्व के दिन से जिले मे भी गोधन न्याय योजना की शुरुआत की गई। जिले के सभी चार विकासखण्डों के ग्राम पंचायतों मे कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे त्रिस्तरीय पंचायतीराज संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल हुए। जिल के नवागढ़ विकासखण्ड के ग्राम मोहतरा (गाड़मोर), बेमेतरा जनपद पंचायत के ग्राम झालम, साजा विकासखण्ड के ग्राम ओड़िया मे विकासखण्ड स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे 2 रु. प्रतिकिलो की दर से पशुपालकों से गोबर खरीदी कार्य की शुरुआत की गई। इसके अलाव जिले के ग्राम पंचायत तेन्दूभाठा (साजा), मुलमुला, अमोरा, चीचगांव, सण्डी (बेरला), ठेलका, बटार, बिलई, मरतरा, पिरदा, दाढ़ी, सांकरा, नारायणपुर, सहित विभिन्न ग्राम पंचायतो मे कार्यक्रम आयोजित किया गया। छ.ग. का पारंपरिक हरेली पर्व पूरे उत्साह एवं उमंग के साथ मनाया गया। गांव मे नारियल फेंक प्रतियोगिता, गेंड़ी प्रतियोगिता, फुगड़ी स्पर्धा सहित पारंपरिक खेल आयेजित किया। जिले के अनेक ग्राम पंचायतों मे पशुधन विकास विभाग द्वारा पशुचिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook