बलरामपुर विधायक ने किया ग्राम षिवपुर एवं छत्तरपुर में किया गोधन न्याय योजना का शुभारंभ
बलरामपुर 20 जुलाई 2020/ विकासखंड रामचन्द्रपुर के ग्राम पंचायत चिनिया के आश्रित ग्राम शिवपुर में गोठान प्रबंध समिति एवं ग्राम छतरपुर के गोठान प्रबंध समिति के द्वारा हरेली तिहार के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक बृहस्पत सिंह ने छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी गोधन न्याय योजना शुभारंभ किया। विधायक एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों द्वारा हल एवं कृषि यंत्रों का पूजा तथा गायों को चारा खिलाकर किसानों के सुख समृद्धि की कामना की गई। इस अवसर पर चरवाहों को छाते का वितरण एवं किसानों को पशु चारा, बीज, स्पेयर पंप का वितरण तथा गोठान परिसर में वृक्षारोपण विधायक एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया।
इस अवसर पर विधायक बृहस्पत सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ भारत का मात्र एक ऐसा राज्य है जहां एक रुपए किलो में चावल एवं दो रुपए किलो में गोबर खरीदने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सोच के कारण संभव हो पाया है। विधायक ने कहां की भारत की आजादी के बाद तेजी से कृषि कार्य में बढ़ोतरी हुई, परंतु इस दौरान कीटनाशकों का प्रयोग भी बहुत तेजी से हुआ जिससे हरियाणा पंजाब कृषि के क्षेत्र में तरक्की तो कर लिए परंतु वहां इसका दुष्परिणाम भी लोगों के सामने हैं। छत्तीसगढ़ सरकार चाहती है कि छत्तीसगढ़ में जैविक खेती प्रोत्साहित हो एवं किसानों को भी उनका हक मिले। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वन मण्डलाधिकारी श्री लक्ष्मण सिंह ने गोधन न्याय योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के हित में एवं छत्तीसगढ़ के आम जनता के हित कार्य कर रही हैं, इसी कड़ी में गोधन न्याय योजना लाई गई है। जिला पंचायत सदस्य राजेश यादव ने भी गोधन न्याय योजना की सराहना की।
हरेली तिहार के दौरान गोठनो में पशुधन विकास विभाग ,कृषि विभाग, बिहान मार्ट, महिला बाल विकास विभाग के द्वारा स्टाल भी लगाया गया। जिसमें शासन की योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी गई इन स्टालों का निरीक्षण विधायक श्री बृहस्पति सिंह एवं जनप्रतिनिधियों ने भी किया।
कार्यक्रम में अपर कलेक्टर श्री विजय कुजूर, जनपद अध्यक्ष श्रीमती शारदा सिंह, जनपद सीईओ श्री विनय गुप्ता, रेंजर श्री अनिल सिंह पैकरा, ग्राम पंचायत चिनिया एवं छतरपुर के सरपंच, क्षेत्र के गणमान्य नागरिक सहित ग्रामीण उपस्थित थे।
Leave A Comment