ब्रेकिंग न्यूज़

सरगुजा क्षेत्र विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री कमरो एवं संसदीय संचिव श्री चिंतामणी महाराज ने जिला स्तरीय कार्यक्रम में किया गोधन न्याय योजना का शुभारंभ

 

गोठान परिसर में किया कृषकों से गोबर क्रय

बलरामपुर 20 जुलाई 2020/ हरेली त्यौहार पर विकासखण्ड राजपुर के ग्राम पंचायत गोपालपुर स्थित गोठान में जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सोनहत-भरतपुर के विधायक एवं उपाध्यक्ष सरगुजा क्षेत्र विकास प्राधिकरण श्री गुलाब कमरो तथा क्षेत्र के विधायक एवं लोक निर्माण, गृह, जेल, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व व पर्यटन विभाग के संसदीय सचिव श्री चिंतामणी महराज ने गोधन तथा कृषि यंत्रों की पूजा अर्चना कर गोधन न्याय योजना का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने गोवंष पालकों से गोबर क्रय एवं गोठान परिसर पर पौध रोपण तथा गोवंष को हरा चारा खिलाया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि सोनहत-भरतपुर के विधायक एवं उपाध्यक्ष सरगुजा क्षेत्र विकास प्राधिकरण श्री गुलाब कमरो ने क्षेत्र वासियों को हरेली त्यौहार की बधाई देते हुए कहा कि प्रदेष के मुख्यमंत्री श्री भूपेष बघेल द्वारा किसानों के हित के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था कृषि पर आधारित है, अतः प्रदेष सरकार कृषकों तथा पषु पालकों की आय में वृद्धि करने तथा हमारी सभ्यता संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए गोधन न्याय योजना का शुभारंभ किया है। योजना के तहत् ग्रामीणों से 2 रूपये किलो के हिसाब से गोबर खरीदी की जाएगी जिससे महिला समूह द्वारा वर्मी कम्पोस्ट खाद बनाया जाएगा तथा खाद सहकारी समिति के माध्यम से किसानों का उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों से आग्रह किया कि वे अपने गाय-बैलों को गोठान में भेंजे तथा इस योजना सफल बनाने में सहयोग करें। उन्होंने कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचने के लिए शासन द्वारा दिये गये दिषा-निर्देषों का पालन करने, मास्क लगाने तथा लाॅकडाउन का पालन करने को कहा।

संसदीय सचिव श्री चिंतामणी महराज ने हरेली त्यौहार के अवसर पर क्षेत्र वासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि प्रदेष सरकार किसानों के हित में सोचने वाली सरकार है। इसके लिए सरकार द्वारा अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं। गोधन न्याय योजना के शुभारंभ अवसर पर ग्रामीणों से अधिक से अधिक शासन की योजनाओं का लाभ लेने को कहा। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत् प्रदेष स्तर पर वृक्षारोपण कार्य किया जा रहा है। संसदीय सचिव श्री चिंतामणी महराज ने मुनगा पौधे के पौस्टिक गुणों की जानकारी देते हुए ग्रामीणों से अधिक से अधिक मुनगा तथा फलदार पौधे लगाने को कहा।

कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने कहा कि गोधन न्याय योजना शासन की महत्वकांक्षी योजना है। प्रदेष के मख्यमंत्री श्री भूपेष बघेल द्वारा पिछले वर्ष से हरेली त्यौहार को राजकीय त्यौहार के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया। कलेक्टर ने बताया कि हमारी पुरानी परंपरा को सहजने के उद्देष्य से सरकार द्वारा नरवा, गरूवा, घुरूवा एवं बाड़ी योजना प्रारंभ किया गया है। उन्होंने नरवा, गरूवा, घुरूवा एवं बाड़ी योजना के विस्तृत जानकारी देते हुए ग्रामीणों से इस योजना का अधिक से अधिक लाभ लेने की बात कही। उन्होंने बताया कि हरेली त्यौहार के अवसर पर जिले के 46 गोठानों मंे आज गोधन न्याय योजना का शुभारंभ किया गया है। उन्होंने योजना की जानकारी देते हुए बताया कि किसानों और पशुपालकों से गोठान समितियों द्वारा 2 रुपए प्रति किलो की दर से गोबर की खरीदी की जाएगी, जिससे महिला स्व सहायता समूहों द्वारा वर्मी कंपोस्ट तैयार किया जाएगा। तैयार वर्मी कंपोस्ट को 8 रुपए प्रति किलो की दर से सरकार द्वारा खरीदा जाएगा। खरीदे गए गोबर से अन्य सामग्री भी तैयार की जाएंगी। गोबर का क्रय गौठान समितियों के माध्यम से ऐसे स्व-सहायता समूहों को चिन्हांकित कर किया जायेगा, जो इस कार्य को मन लगाकर करेंगे। गोबर की बिक्री करने वाले प्रत्येक पशुपालक का कार्ड बनाया जायेगा और कार्ड में तिथिवार बिक्री की प्रविष्टि की जायेगी। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरीष एस. ने भी हरेली त्यौहार के अवसर पर क्षेत्र वासियों को बधाई दी एवं शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने को कहा।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा 12 कृषकों को स्पेयर टंकी, 05 ग्रामीणों को वन अधिकार पट्टा, संग सहेली समूह के महिलाओं द्वारा वर्मी खाद तैयार करने  पर 17 हजार रूपये का चेक वितरण किया गया। साथ विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टाॅलों का निरीक्षण किया। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू, जनपद पंचायत राजपुर की अध्यक्ष श्रीमती अनिता बेक, उपाध्यक्ष श्रीमती सरिता जायसवाल, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष श्री राजेन्द्र तिवारी, क्षेत्र के निर्वाचित जनप्रतिनिधि सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।

 

 

 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook