ब्रेकिंग न्यूज़

 असाइनमेन्ट पद्धति से होगी ओपन स्कूल की बोर्ड परीक्षाएं
बलरामपुर:  छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल द्वारा जारी आदेशानुसार अप्रैल माह में आयोजित होने वाली ओपन स्कूल की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित की गई थी। छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल रायपुर द्वारा जारी नए निर्देशों के अनुसार ओपन स्कूल की परीक्षाएं अब असाइनमेंट के माध्यम से आयोजित की जाएगी। ओपन स्कूल के लिए चयनित परीक्षा केन्द्रों के माध्यम से असाइसनमेंट दिए जाएंगे। शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य श्री बिमल दुबे ने बताया कि बच्चो को आबंटित परीक्षा केंद्रों के माध्यम से असाइनमेंट दिए जाएंगे तथा उसे पूर्ण कर उन्हें उसी परीक्षा केंद्र में जमा कराना होगा।
 
प्राचार्य श्री दुबे ने जानकारी दी है कि हायर सेकेंडरी की परीक्षा हेतु परीक्षार्थियों को 22 जुलाई 2020 से 29 जुलाई 2020 तक असाइनमेंट दिए जाएंगे तथा जिसे उन्हें पूर्ण कर दो दिवस के भीतर संबंधित परीक्षा केन्द्रो में जमा करना होगा। इसी प्रकार हाईस्कूल के परीक्षार्थियों को 4 अगस्त 2020 से 9 अगस्त 2020 तक परीक्षा केंद्रों द्वारा असाइनमेंट दिये जायेंगे  जिसे उन्हें पूर्ण कर संबंधित परीक्षा केंद्र में जमा करना होगा। असाइनमेंट देने की तथा उसे जमा करने की निर्धारित तिथि में यदि कोई परीक्षार्थी शामिल नही होता है तो उसे अनुपस्थित माना जायेगा। असाइनमेंट जमा करने की दो दिवसीय अवधि में शासकीय अवकाशों को भी शामिल किया गया है। इसिलए परीक्षार्थी समय-सीमा तथा निर्धारित तिथि का विशेष ध्यान रखें।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook