स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न पदों की चयन सूची जारी
बलरामपुर : जिला खनिज संस्थान न्यास मद से स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत स्टाफ नर्स एवं सफाईकर्मी भर्ती की वाॅक-इन-इंटरव्यू के पश्चात चयन एवं प्रतीक्षा सूची जिले के वेबसाइट एवं कार्यालय राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन बलरामपुर के सूचना पटल पर जारी कर दी गई है। चयनीत अभ्यर्थियों के शैक्षणिक योग्यता के मूल दस्तावेजों का सत्यापन 22 जुलाई 2020 को प्रातः 11 बजे से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय बलरामपुर में किया जायेगा।
स्टाफ नर्स के रिक्त 10 पदों के लिए अनारक्षित मुक्त में रिंकी पाल आत्मज श्री मनतोष मंडल एवं अनारक्षित महिला ने सूर्या पटेल आत्मज श्री कुलदीप पटेल का चयन किया गया है। अनुसूचित जनजाति मुक्त में राजेश्री लकड़ा आत्मज श्री फ्रांसिस लकड़ा, सहर्दवती आत्मज श्री विश्वनाथ राम, आशा टोप्पो आत्मज श्री मदन टोप्पो, अनुसूचित जनजाति महिला में खुशबूलता कुजूर आत्मज श्री सत्येन्द्र कुजूर, कपिला आत्मज श्री राजेन्द्र प्रसाद, अनुसूचित जनजाति भूतपूर्व सैनिक में सूरज कुमार सिंह आत्मज श्री कुबेर लाल, पिछड़ा वर्ग मुक्त में पूजा गुप्ता आत्मज श्री विनोद कुमार गुप्ता, पिछड़ा वर्ग महिला में आंचल विश्वकर्मा आत्मज श्री शिवमिलन विश्वकर्मा का चयन किया गया है।
सफाईकर्मी के रिक्त 10 पद हेतु आनारक्षित में कमल बाछाड़ आत्मज श्री अमल बाछाड़, भूपेन्द्र लकड़ा आत्मज श्री टिबलु लकड़ा पिछड़ा वर्ग में प्रवीण कुमार आत्मज श्री जयप्रकाश, राजनाथ आत्मज स्व. श्री सहदेव अनुसूचित जनजाति में प्रवीण कुमार आत्मज श्री मुकेश कुमार, सुनिल कुमार आत्मज श्री लरी राम, अक्षय कुमार लकड़ा आत्मज श्री शनिचरा राम, बालकिशुन आत्मज श्री रीझू राम, जोगेन्द्र राम आत्मज श्री रामबली राम एवं संजीव कुमार आत्मज श्री कृष्णा राम का चयन किया गया है।
Leave A Comment