ब्रेकिंग न्यूज़

 प्रधानमंत्री बाल पुरस्कार हेतु आॅनलाइन आवेदन आमंत्रित
बलरामपुर : देश के मेधावी बच्चों, व्यक्तियों और संस्थानों को सम्मानित करने के उद्देश्य से भारत शासन, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री बाल पुरस्कार की स्थापना की गई है। बाल शक्ति पुरस्कार का उद्देश्य उन असाधारण क्षमताओं वाले बच्चों को उचित प्रोत्साहन देना है, जिन्होंने नवाचार, शिक्षा संबंधी/विद्यालयीन गतिविधि, खेल, कला और सांस्कृतिक, सामाजिक सेवा तथा बहादुरी सहित विभिन्न क्षेत्रों में असाधारण उपलब्धि हासिल की है। इसके तहत् पुरस्कार स्वरूप 01 लाख रूपये राशि, एक पदक और प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है। वर्ष 2020-21 में पुरस्कार हेतु इसी प्रकार के असाधारण बच्चों को अधिक से अधिक संख्या में भारत शासन की विभागीय पोर्टल एनसीए डैश डब्ल्यूईडी डाॅट जीओव्ही डाॅट ईन के माध्यम से आॅनलाईन आवेदन करने के लिए प्रोत्साहित करें। इस संबंध में विस्तृत जानकारीे के लिए जिला कार्यालय महिला एवं बाल विकास विभाग बलरामपुर सेे संपर्क किया जा सकता है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook