ब्रेकिंग न्यूज़

 संपूर्ण लाॅकडाउन के पूर्व कलेक्टर ने किया चेकपोस्ट व नगर का निरीक्षण
बलरामपुर:  नगर पंचायत रामानुजगंज से लगे झारखण्ड राज्य के सीमावर्ती क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए नगर के जनप्रतिनिधियों एवं नगरवासियों की मांग पर कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने नगर पंचायत रामानुजगंज क्षेत्र में 26 जुलाई से 02 अगस्त 2020 तक सम्पूर्ण लाॅकडाउन किये जाने हेतु आदेशित किया है। जिसके तहत् आज कलेक्टर ने अंतर्राज्यीय चेकपोस्ट कन्हर पुल का निरीक्षण किया और पुलिसकर्मियों एवं कोरोना ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस दौरान कलेक्टर श्री श्याम धावडे ने जनप्रतिनिधियों एवं नगरवासियों से चर्चा करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए नगर को पूर्णतः सुरक्षित रखने के उद्देश्य से 26 जुलाई से 2 अगस्त 2020 तक लॉकडाउन करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि नगरवासियों के सहयोग से हम कोरोना चेन को तोड़ने में सफल होंगे। श्री धावडे ने नगरवासियों से धैर्य एवं संयम के साथ प्रशासन का सहयोग करने का आह्वान किया साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किए जाने मास्क का उपयोग करने एवं आवश्यकतानुसार सैनिटाइजर का उपयोग किए का भी आग्रह किया। कलेक्टर ने सुरक्षा में लगे कर्मचारियों से अंतर्राज्यीय पुल से आने-जाने वालों पर रोक लगाने तथा नदी से आवागमन का प्रयास करने वाले लोगों पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने नगरवासियों से लॉकडाउन के दिशा निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन करने का आग्रह किया साथ ही कहा कि लाॅकडाउन के दौरान कोविड-19 के गाईडलाईनों का उल्लंघन करने वाले लोगों के विरूद्ध प्रशासन द्वारा सख्त कार्यवाही की जावेगी।
 
इस दौरान डिप्टी कलेक्टर श्री प्रवेश पैकरा, थाना प्रभारी सुरेंद्र सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी, क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिकगण उपस्थित थे।

कलेक्टर ने किया कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण
कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने इस दौरान विकासखण्ड रामचन्द्रपुर के ग्राम पंचायत आरागाही में नवनिर्मित पाॅलीटेक्निक काॅलेज में बनाये जा रहे कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया। उक्त कोविड केयर सेंटर बिना लक्षण वाले कोविड संक्रमित मरीजों को रखा जायेगा तथा इलाज किया जावेगा। कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री ज्ञानेश चैबे से कोविड केयर सेंटर में शीघ्र ही सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook