ब्रेकिंग न्यूज़

  कोरिया :  नगर पालिका क्षेत्र बैकुंठपुर व शिवपुर-चरचा से परिसीमन के बाद पृथक की गई 9 पंचायतों के ऑनलाइन वर्क कोड जारी
बैकुंठपुर विधायक व संसदीय सचिव श्रीमती सिंहदेव ने कहा - ग्राम विकास के कार्य शीघ्रता से सम्पन्न होंगे, सभी सरपंच एवं ग्रामवासियों को दी बधाई
पंचायतों के ऑनलाइन जुड़ने से विकास कार्यों में आयेगी तेजी - कलेक्टर

कोरिया :  नगर पालिका परिषद बैकुंठपुर से नवीन परिसीमन के बाद पृथक की गई 7 ग्राम पंचायतें एवं नगर पालिका क्षेत्र शिवपुर-चरचा से 2 ग्राम पंचायतों सहित कुल 9 पंचायतों के ऑनलाइन वर्क कोड जनरेट हो गये हैं। अब इन 9 पंचायतों के ऑनलाइन जुड़ जाने से यहां मनरेगा तथा शासन की अन्य योजनाओं के तहत विकास कार्य शीघ्रता से संपन्न होंगे।
 
उक्त आशय की जानकारी देते हुए कलेक्टर श्री एस एन राठौर ने बताया कि जिले के बैकुंठपुर नगर पालिका क्षेत्र से लगे ग्राम ओड़गी, जामपारा, केनापारा, सागरपुर, रामपुर, जनकपुर और तलवापारा को नगरी निकाय से पृथक किया गया है। इसके साथ ही नगर पालिका क्षेत्र शिवपुर-चरचा से ग्राम खरवत व सरडी को पृथक किया गया है। नवीन परिसीमन बाद इन ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन की कार्यवाही निर्वाचन के साथ पूर्ण करा ली गई है। तकनीकी दिक्कतों के कारण इन ग्राम पंचायतों के ऑनलाइन वर्क कोड नहीं निकल रहे थे। इसके संबंध में निरन्तर प्रयास किया जा रहा था। अब परिणामस्वरूप सभी 9 ग्राम पंचायतों के अलग-अलग कोड एम.आई.एस में जनरेट कर दिए गए हैं। अब इन पंचायतों के ऑनलाइन जुड़ जाने से पंचायतों के विकास कार्यों में तेजी आयेगी। गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले ग्रामवासियों को जल्द ही जॉब कार्ड भी निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। कलेक्टर ने बताया कि नवीन ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत भवन सह पीडीएस भवन स्वीकृत किए जा रहे हैं। अधिकांश जगहों पर कार्य प्रारंभ करा दिया गया है।
 
    विधानसभा क्षेत्र बैकुंठपुर की विधायक एवं संसदीय सचिव श्रीमती अम्बिका सिंहदेव ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि यह निरंतर प्रयासों का परिणाम है। सभी सरपंच एवं ग्रामवासियों को बधाई। सभी 9 पंचायतों के ऑनलाइन जुड़ने अब यहां मनरेगा व अन्य रोजगार मूलक योजनाओं का लाभ जनता को मिलेगा तथा ग्राम विकास के जनहितकारी कार्य शीघ्रता से सम्पन्न हो सकेंगे।  
     
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook