विज्ञान एवं वाणिज्य शिक्षण केन्द्र में प्रवेश हेतु आवेदन 31 जुलाई तक आमंत्रित
बलरामपुर : आर्यभट्ट विज्ञान एवं वाणिज्य शिक्षण प्रोत्साहन योजना के तहत् अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के ऐसे विद्यार्थियों के लिए जो वर्ष 2020-21 में विज्ञान एवं वाणिज्य केन्द्र दुर्ग (कन्या) तथा जगदलपुर(बालक) में प्रवेश लेना चाहते हैं वे 31 जुलाई 2020 तक कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग बलरामपुर में निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। ऐसे इच्छुक विद्यार्थी जो भविष्य में पढ़ाई के पश्चात् अनुसूचित क्षेत्रों में शिक्षक बनकर अपना योगदान देना चाहते हों तो वे जिला स्तर पर कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास बलरामपुर में निर्धारित आवेदन प्रारूप में आवेदन जमा कर सकते हैं। आवेदन का प्रारूप प्राप्त करने के लिए कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास बलरामपुर से सम्पर्क कर सकते हैं।
Leave A Comment