सूरजपुर : जिला एवं चार्ज स्तर के जनगणना अधिकारियों व कर्मचारियों को दिया गया प्रषिक्षण
जनगणना कार्य से संबंधित पहलुओं का बिन्दुवार दी गई जानकारी
सूरजपुर : कलेक्टर एवं प्रमुख जनगणना अधिकारी श्री दीपक सोनी के निर्देषन एवं अपर कलेक्टर एवं जिला जनगणना अधिकारी श्री एस0एन0 मोटवानी के उपस्थिति में अतिरिक्त जिला जनगणना अधिकारी, अनुविभागीय जनगणना अधिकारी, चार्ज जनगणना अधिकारी, नगर चार्ज जनगणना अधिकारियों ने आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जनगणना 2021 के प्रथम चरण के कार्यो से संबंधित बारिकियों जैसे भवन नंबरिंग, नजरी नक्षे की मूल बातें, कच्चा, पक्का मकान, लोकेषन कोडिंग, संकेत सूची, मानचित्र दिषाएं, नजरी नक्षा तैयार करने चरणबद्ध तरीके तथा जनगणना मकानो के प्रकार एवं अन्य पहलुओ के बारे में बिन्दुवार जानकारी दिया गया। जनगणना कार्य निर्देषालय रायपुर से आये मास्टर ट्रेनर श्री प्रेमनाथ सिंह राजपूत एवं श्री दीपक चैधरी के द्वारा जिला स्तरीय अधिकारियों को विस्तारपूर्वक पे्रजेंटेषन के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया।
भारत की जनगणना 2011 को आधार मानकर जनगणना 2021 के उद्देष्य समय-सीमा और प्रक्रिया के बारे में बताया गया कि नये जनगणना 2021 में मोबाईल एप्प के द्वारा पहली बार डाटा संग्रहण किया जायेगा। संपूर्ण जनगणना प्रक्रिया का नियंत्रण एवं प्रवेक्षण आॅनलाईन पोर्टल के माध्यम से किया जायेगा। जनगणना की कानूनी प्रावधान जनगणना अधिनियम 1948 एवं जनगणना नियम 1990 के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया। प्रथम चरण की जनगणना छत्तीसगढ़ में 25 अप्रैल से 10 जून तक कुल 25 दिन चलेगा जिसमें भवन एवं मकानों पर नम्बरिंग, मकानों की सूचीकरण, मकानों की सूची को तैयार करना एवं राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर को अद्यतन करने का कार्य किया जायेगा। प्रथम चरण में प्रत्येक भवन की स्थिति परिवार के पास उपलब्ध सुविधाएं एवं परिवार द्वारा धारित परिसंपतियों का डाटा संग्रहण किया जायेगा। द्वितीय चरण का जनगणना 09 फरवरी 2021 से 28 फरवरी 2021 तक किया जायेगा। जनगणना संदर्भ तिथि 01 मार्च 2021 निर्धारित की गई है।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर एवं जिला जनगणना अधिकारी श्री एस0एन0 मोटवानी ने प्रषिक्षण में बताया कि जनगणना महत्वपूर्ण राष्ट्रीय कार्य है। जनगणना देष में सभी लोकतांत्रिक प्रक्रिया के लिए आधार है जो स्थानीय प्रतिनिधियों के चुनाव से प्रारंभ होकर भारत के प्रथम नागरिक तक जाता है यह प्रभावी लोक प्रषासन का कार्य करता है तथा योजना एवं नितियों के लिए मूल्यवान बेंचमार्क जानकारी प्रदान करता है। प्रथम चरण के प्रषिक्षण में मकानसूचीकरण, मकान की गणना एवं राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर अद्यतन करने बारे में विस्तार से बताया गया। उन्होंने जनगणना से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर ही विकास और लोक कल्याण की योजनाएं तैयार की जानी है। उन्होंने कहा कि जनगणना एक गंभीर चरणबद्ध तथा सामयिक कार्य है। इसके प्रत्येक चरण का कार्य महत्वपूर्ण है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे संबंधित अधिकारी जनगणना से संबंधित सभी प्रपत्रो का स्वयं जांच करे एवं अपने अधीनस्थ सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों का सहयोग एवं मार्गदर्षन करें और कहा कि जनगणना निर्देशालय द्वारा आये इस प्रशिक्षण कार्यक्रम मे बताई गई तत्वों का गंभीरता से सुने करें और उनका क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। प्रषिक्षण में सूरजपुर के मास्टर ट्रेनर एवं समस्त चार्ज अधिकारियों के जनगणना लिपीक एवं आॅपरेटर उपस्थित थे।
Leave A Comment