बलरामपुर: कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने पर अर्थदण्ड
बलरामपुर: राज्य शासन द्वारा समय-समय पर कोविड-19 से बचाव तथा सुरक्षात्मक उपायों के संबंध में दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। जिला प्रशासन द्वारा कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गये हैं।
बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के सभी नगरीय निकायों में कोरोना संक्रमण के नियंत्रण हेतु लगाये गये प्रतिबंध अवधि में नियमों का पालन नहीं करने पर सख्ती से कार्यवाही की जा रही है। जिले के समस्त नगरीय निकायों में निगरानी दलों द्वारा लाॅकडाउन के दूसरे दिन कुल 66 प्रकरणों के तहत् 8 हजार 900 रूपये जुर्माना वसूला गया। जिसमें मास्क नहीं पहनने के 59 प्रकरणों में 5 हजार 900 रूपये तथा निर्धारित समयानुसार दुकान नहीं खोले जाने के 7 प्रकरणों में 3 हजार रूपये का अर्थदण्ड वसूली किया गया।
Leave A Comment