बलरामपुर: जिला विकास एवं निगरानी समिति की बैठक स्थगित
बलरामपुर: जिला विकास एवं निगरानी समिति बलरामपुर की बैठक श्रीमती रेणुका सिंह, केन्द्रीय राज्यमंत्री, जनजातीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार, सांसद लोकसभा क्षेत्र-सरगुजा की अध्यक्षता में 31 जुलाई 2020 को निर्धारित की गई थी। चुंकि जिले में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है, इस स्थिति में जिले के समस्त नगरीय क्षेत्रों को वर्तमान में कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इस स्थिति में भारत सरकार तथा छत्तीसगढ़ राज्य शासन द्वारा समय-समय पर कोविड-19 संक्रमण के संबंध में जारी दिषा-निर्देषों के परिपालन में बैठक किया जाना उचित नहीं होगा। अतः आगामी 31 जुलाई 2020 को होने वाली जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक आगामी तिथि के लिए स्थगित की जाती है।
Leave A Comment