ब्रेकिंग न्यूज़

 कोरिया : कलेक्टर ने की कोरोना के संबंध में एहतियात बरतने की अपील, समय-सीमा की बैठक सम्पन्न
कोरिया : कलेक्टर श्री एस.एन.राठौर ने जिला कलेक्ट्रोरेट के सभाकक्ष में संपन्न समय-सीमा की बैठक में कोविड-19 से बचाव हेतु जारी दिषानिर्देषों का पालन करने एवं बचाव उपायों को अपनाते हुए जिले के सभी नागरिकों से सोषल डिस्टेंसिंग का पालन करने तथा मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करने के साथ ही आवष्यक एहतियात बरतने की अपील की है।
 
कलेक्टर श्री राठौर ने कोरोना वायरस के बढते संक्रमण के संबंध में बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देष दिये कि कार्यालय में एवं निजी तौर पर भी सावधानी बरतें। स्थिति की गंभीरता को समझते हुए बचाव उपायों का पालन करें। बैठक के दौरान उन्होंने सीएमएचओ से जिले की स्थिति की जानकारी प्राप्त की।
इसके बाद कलेक्टर ने बैठक में गोधन न्याय योजना के संबंध में चर्चा करते हुए कहा कि कल 5 अगस्त को गोधन न्याय योजना के तहत हितग्राहियों को प्रथम भुगतान किया जायेगा। यह षासन की महत्वाकांक्षी योजना है। संबंधित अधिकारियों को आवष्यक कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देष दिये।
 
बैठक में कलेक्टर ने उद्यानिकी विभाग के अधिकारी से वृक्षारोपण की जानकारी प्राप्त की एवं नर्सरी निर्माण के संबंध में आवष्यक दिषानिर्देष दिये। इसी तरह उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को अपूर्ण भवनों के निर्माण को पूरा कराने के निर्देष दिये तथा षासन की फ्लैगषिप योजनाओं की दर्पण वेबसाईट में एन्ट्री की प्रगति पर चर्चा की। इस अवसर पर जिले के पुलिस अधीक्षक श्री चंद्रमोहन सिंह, अपर कलेक्टर श्री सुखनाथ अहिरवार, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती तुलिका प्रजापति, डिप्टी कलेक्टर सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook