ब्रेकिंग न्यूज़

 जिला स्तरीय सतर्कता सलाहकार एवं मानीटरिंग समिति की बैठक संपन्न
 कोरिया : कलेक्टर श्री एस एन राठौर की अध्यक्षता में आज यहां जिला कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में अनुसूचित जाति, जनजाति (अत्याचार निवारण) जिला स्तरीय सतर्कता सलाहकार एवं मानीटरिंग समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में विगत बैठक की कार्यवाही विवरण का पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया।
 
कलेक्टर श्री राठौर एवं पुलिस अधीक्षक श्री चंद्रमोहन सिंह ने संयुक्त रूप से अधिनियम के विभिन्न उपबंधों के क्रियान्वयन की समीक्षा की। इसके साथ ही अधिनियम के अधीन मामलों के अभियोजन की स्थिति, पीडित व्यक्यिों को दी गई राहत की समीक्षा, नियम 11 के तहत पीडित एवं गवाहों को दिये गये यात्रा भत्ता, मजदूरी की क्षतिपूर्ति, आहार व्यय एवं पुनर्वास सुविधा तथा उससे संबंधित अन्य मामले, राहत प्रकरणों से संबंधित अनुसूचित जाति, जनजाति के लंबित जाति प्रमाण पत्रों की समीक्षा सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। इस अवसर पर नगर पालिका परिशद बैकुण्ठपुर के अध्यक्ष श्री अषोक जायसवाल सहित जिला स्तरीय सतर्कता सलाहकार एवं मानीटरिंग समिति के सदस्य तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook